राम राम या नमो नमो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाम वाले सूट के विवाद से उबरे थे कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट फिर आ गया विवादों के घेरे में जब पत्रकार सागरिका घोष ने उनके विदेश यात्रा के दौरान इस्तेमाल हुए शॉल पर टवीट कर दिया.

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी और पत्रकार सागरिका घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेरिस में पहनी गई शॉल को प्रसिद्ध ब्रांड लुईस वुइत्तोन का बता दिया, और कहा कि वे अगर इंडियन हथकरघा का बुना शॉल पहनते तो बेहतर होता.

Fashion statement by @PMOIndia with Louis Vuitton shawl in Paris...IMHO, showcasing an Indian handloom would have been even better!

— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 12, 2015
इसके बाद एक यूजर ने कंपनी के ट्विटर पेज पर इस संबंध में सवाल पूछे. कंपनी ने जैसे ही जवाब दिया कि उसने यह शॉल नहीं बनाई है, तो एक के बाद एक कई ट्वीट्स आने लगे. लोगों ने मीडिया को भी निशाने पर लिया और हैशटैग ‘प्रेस्टीट्यूट’ से ट्वीट्स करने लगे.

 

@neebhatt Thanks for your tweet & inquiry. This scarf is not part of Louis Vuitton's collection; many designers use checkerboard though. 1/2

— LouisVuittonServices (@LVServices) April 12, 2015
विवाद इतना बढ़ा कि अंत में सागरिका को माफी मांगनी पड़ी.

Ok folks, my many apologies for LV tweet. @PMOIndia shawl NOT a LV shawl after all! Nothing wrong if it was! https://t.co/bSZO4VMn2b

— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 12, 2015


शॉल पर नमो लिखे होने की भी अफवाह
इतना ही नहीं बीच में ये भी अफवाह सामने आयी कि जिस तरह मोदी के सूट की स्ट्राइप्स पर उनके नाम की कढ़ाई की गयी थी वैसे ही इस शॉल पर भी उनके इनिशियल्स कढ़े हुए हैं. इस तरह की कुछ तस्वीरे भी रिलीज हुईं लेकिन ओरिजनल पिक्चर्स को जूम करके चेक किया गया तो बात झूठ साबित हुई और पता चला कि पेश की गयीं तस्वीरें फर्जी थीं और फोटोशॉप का कमाल थीं.

ओलांद को मोदी ने भेंट की ‘ट्री ऑफ लाइफ’ पेंटिंग
फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को ‘ट्री ऑफ लाइफ’ पेंटिंग बतौर उपहार भेंट की. यह पेंटिंग भारत में प्रकृति के प्रति पारंपरिक सामाजिक सम्मान को प्रदर्शित करती है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ओडिशा के कालाकार भास्कर महापात्र ने रेशम पर रंगों का बेहद सुंदर तरीके से प्रयोग कर इस पेंटिंग को तैयार किया, जो इस कला का अभ्यास अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले 30 साल से करते आ रहे हैं. वे रघुराजपुर स्थित धरोहर हथकरघा गांव से अपना काम करते हैं.

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth