-आरयू के 20 वीसी में से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे वीसी बनेंगे प्रो। मुशाहिद हुसैन

-प्रो। सत्यपाल गौतम ने अपने कार्यकाल में कराए थे तीन कॉन्वोकेशन

-19 नवंबर को है आरयू का 14वां कॉन्वोकेशन

BAREILLY

आरयू के इतिहास में 19 नवंबर को कॉन्वोकेशन की हैट्रिक पूरी करने वाले वीसी की सूची में एक और नाम जुड़ जाएगा। प्रो। मुशाहिद हुसैन से पहले हैट्रिक के गवाह आरयू के 17वें वीसी सत्यपाल गौतम बने थे। वह 2009 से 2012 तक यूनिवर्सिटी के वीसी रहे। वहीं, 15 फरवरी 1975 से लेकर अब तक आरयू में 20 वीसी रह चुके हैं।

14वां कॉन्वोकेशन

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रिेशन इस वक्त 14वें कॉन्वोकेशन की तैयारियों में लगा हुआ है। हर छोटी से छोटी बात पर फोकस रखा जा रहा है। कॉन्वोकेशन में किसी तरह की चूक न हो। इसके लिए वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने 27 कमेटियां बना दी हैं, जो गवर्नर राम नाईक के आने से लेकर उनके जाने तक की व्यवस्था पर नजर रखेंगी। वहीं, कॉन्वोकेशन की सफल आयोजन की बागडोर खुद वीसी ने संभाल रखी है। तैयारियों का वह खुद जायजा ले रहे हैं।

अब तक 20 हुए वीसी

आरयू के पहले वीसी डॉ। आनंद शरण रतूड़ी बने। उन्होंने 15 फरवरी 1975 को यूनिवर्सिटी का कार्यभार संभाला। 18 फरवरी 1980 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। इसके बाद तब से लेकर अब तक प्रो। मुशाहिद हुसैन को यूनिवर्सिटी के 20 वें वीसी हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में तीन बार कॉन्वोकेशन कराने का मौका पूर्व वीसी डॉ। सत्यपाल गौतम और प्रो। मुशाहिद हुसैन को मिला है। डॉ। सत्यपाल गौतम ने 27 फरवरी 2009 से 26 फरवरी 2012 तक यूनिवर्सिटी के वीसी का पद्भार संभाला। उनके बाद प्रो। मुशाहिद हुसैन ने 18 दिसंबर 2013 को आरयू के वीसी बने। वह दिसंबर माह में रिटायर हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले उनके कार्यकाल में सुनहरा अध्याय लिख जाएगा।

Posted By: Inextlive