- संस्कृत यूनिवर्सिटी में कन्वोकेशन की तैयारी पूरी

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी का 37वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित होगा। कन्वोकेशन में जहां 33 टॉपर्स 57 मेडल मिलेंगे। वहीं प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री, आचार्य, शिक्षा शास्त्री, पुरातत्व एवं संग्रहालय, पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान स्नातकोत्तर, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान शास्त्री, संस्कृत प्रमाण पत्रीय, विद्यावारिधि एवं विद्या वाचस्पति के कुल 22726 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। यूनिवर्सिटी के मुख्य भवनम् में आयोजित होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि बतौर मुख्य अतिथि यूजीसी के उपाध्यक्ष डॉ। भूषण पटव‌र्द्धन भी उपस्थित होंगे। स्वामी नारायण मंदिर गुजरात के स्वामी अद्भुत वल्लभ दास को दस मेडल मिलेगा। बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान वीसी प्रो। राजा राम शुक्ल ने बताया कि वल्लभ दास लोया धाम से ताल्लुक रखते हैं। सन्यास आश्रम में आने से पूर्व कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग से स्नातक स्वामी वल्लभ ने इसी क्षेत्र में तीन साल तक नौकरी भी की थी। दस साल पहले सन्यास आश्रम में आकर स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े गए। गुरु स्वामी घनश्याम प्रकाश दास के सानिध्य में देव भाषा संस्कृत की शिक्षा में रमने लगे। कहा कि स्वामी वल्लभ दास संस्कृत और आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में एक समन्वय स्थापित करते हुए नए शोध करेंगे।

गुरु के बिना इंसान अधूरा

वेदांग के क्षेत्र में सर्वाधिक 10 मेडल प्राप्त करने वाले स्वामी वल्लभ के मुताबिक दुनिया में गुरु के बिना हर इंसान अधूरा है। गुरु के सानिध्य से मनुष्य ऊर्जावान, प्रकाशवान बनता है। आज जो कुछ भी प्रयास कर रहा हूं, वह सब गुरु की कृपा और आशीष का प्रतिफल है।

Posted By: Inextlive