DEHRADUN: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में शनिवार को यूनिवर्सिटी का पहला कॉन्वोकेशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट हायर एजुकेशन मिनिस्टर डॉ। धनसिंह रावत मौजूद रहे।

बुके देकर चीफ गेस्ट का किया वेलकम

समारोह का आयोजन भारतीय परम्परा व वेशभूषा में किया गया। कॉन्वोकेशन मार्च का शुभारम्भ गढ़वाल राइफल के बैंड की धुनों के साथ हुआ। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय सिंह ने मार्च का नेतृत्व किया। यूनिवर्सिटी के चांसलर जितेन्द्र जोशी ने चीफ गेस्ट डॉ। धन सिंह का बुके देकर वेलकम किया। कुलपति प्रो। एनके जोशी ने यूनिवर्सिटी की प्रगति व उपलब्धियों से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस समारोह में 16 डॉक्टरेट की डिग्री, 59 गोल्ड मेडल सहित 2668 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। चीफ गेस्ट डॉ। धन सिंह रावत ने हायर एजुकेशन में उत्तराखंड को सर्वोच्च बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि राज्य का छठा धाम विद्या धाम होगा।

Posted By: Inextlive