- आज हो सकती है बारिश, और भी गिरने वाला है मौसम का मिजाज

- ठंड की दस्तक के साथ ही होगी बारिश, चार दिनों बाद निकलेगी धूप

PATNA : शहर के मौसम में अभी और भी ठंडक घुलने वाली है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। ठंड की बढ़ रही दस्तक के साथ ही मंदिर में भगवान जी को भी स्वेटर और कम्बल ओढ़ा दिया गया है। मंदिर से लेकर घरों तक में ठंड की दस्तक अभी और कुछेक दिन परेशान करने वाली है। पटनाइट्स की मुश्किल दो से तीन दिनों में और बढ़ने वाली है, क्योंकि ठंड के साथ-साथ बारिश की बूंदे भी परेशान करने वाली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में इसका जिक्र किया है और कहा कि मौसम के मिजाज में बादलों का डेरा जमने वाला है। ठंड के साथ कपकपी बढ़ने वाली है, साथ ही इस वीक एक से दो दिन खुशनुमा माहौल बनने वाला है, लेकिन यह चंद घंटों के लिए ही रहेगा, क्योंकि इसके बाद फिर से कंपकंपी के साथ ठंड की मार अधिक से अधिक पड़ने वाली है।

तीन दिनों तक वन डिजिट में रहेगा पारा

क्8, क्9 व ख्0 दिसंबर को शहर का टेंपरेचर एक डिजिट तक आने वाला है। हल्की धूप के बावजूद पारा नौ और आठ डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान गुनगुने धूप में बैठने की कोशिश करेंगे, तो ठंड लगने का खतरा बढ़ सकता है। इस वीक के आखिरी तीन दिन संभल कर नहीं रहने से परेशानी में पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि दिसंबर लास्ट से ठंड और अधिक लगेगी। वहीं फिजिशियन डॉ। संजय कुमार ने कहा कि गर्म खाना, गर्म कपड़ा और गर्म परिवेश में रहने से ही ठंड लगने से बचा जा सकता है।

डेट -- मिनिमम --- वेदर फॉरकास्ट

क्भ् दिसंबर - क्फ् डिग्री - गरज के साथ बारिश

क्म् दिसंबर - क्ख् डिग्री - बादल छाया रहेगा, बारिश का चांस

क्7 दिसंबर - क्0 डिग्री - बादल छाया रहेगा

क्8 दिसंबर - 9 डिग्री - हल्की धूप रहेगी

क्9 दिसंबर - 9 डिग्री - हल्की धूप रहेगी

ख्0 दिसंबर - 8 डिग्री - हल्की धूप रहेगी

Posted By: Inextlive