Udaipur court has asked the latest entrant actor Amar Upadhyay to present himself for his alleged role in a cheque bouncing case

गेस करिए कि बिग बॉस के घर नेक्स्ट एंट्री किसकी हो सकती है? इसका जवाब है कॉप्स. हाल ही बिग बॉस हाउस पहुंचे सिद्धार्थ भारद्वाज और अमर उपाध्याय की तरह मुम्बई पुलिस के ऑफिसर्स भी बिग बॉस के घर का दरवाजा खटखटा सकते हैं. और अपने साथ वे जो सामान लाएंगे वो होगा अमर उपाध्याय के लिए कोर्ट का सम्मन.


Reality bites:
  अमर की शुरू की गई एक कम्पनी पर आरोप है कि उसने कम्प्लेन करने वाले को चेक आठ साल बाद भेजा, जो कि बाउंस हो गया.
अमर जो छोटे परदे पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने के बाद स्मॉल स्क्रीन पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं उनके खिलाफ उदयपुर कोर्ट ने चीटिंग के मामले में सम्मन जारी किया है. सोर्सेज के मुताबिक अमर ने मिहिर वीरानी मल्टीट्र्रेड प्रा.लि. नाम से मलाड में एक कम्पनी खोली थी, जिसमें फाइनेंस चेन मेम्बरशिप सिस्टम था. पुलिस सोर्सेज के मुताबिक, उन्होंने लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए कम्पनी का नाम अपने स्क्रीन नेम पर रखा था. रिपोट्र्स के मुताबिक केस की कम्प्लेन करने वाले, उदयपुर बेस्ड हरिनारायण सोनी ने कम्पनी में इनवेस्ट किया था, और 2001 में उन्हें करीब 7 लाख रुपए का प्रॉफिट हुआ.

उपाध्याय की कम्पनी ने उन्हें आठ साल बाद चेक इश्यू किया, जो कि बाउंस हो गया. इसके बाद सोनी ने उनके खिलाफ केस कर दिया. उदयपुर कोर्ट ने तब उनके खिलाफ करीब डेढ़ साल पहले सम्मन जारी किया, और कोर्ट में पेश होने के लिए कहा. इसके बाद उपाध्याय ने अपनी पहली सुनवाई मिस कर दी और कोर्ट से सुनवाई आगे बढ़ाने के लिए जिद की. ये उपाध्याय का दूसरा सम्मन होगा और पुलिसवालों को इसे देने बिग बॉस के घर आना होगा. बंगुर नगर से एक ऑफिसर ने बताया, ‘अगर हमें सम्मन मिलता है, हम इसे उपाध्याय तक पहुंचाएंगे, भले ही वह कहीं भी हो.’ दूसरी तरफ जब उपाध्याय के पीआरओ से बात की गई तो उन्होंने इससे बताया, ‘जहां तक मुझे पता है, अमर ने 23 दिसंबर 2003 में ही इस कम्पनी से रिजाइन कर दिया था. पब्लिसिटी पाने के लिए कोई उन्हें सॉफ्ट टारगेट बना रहा है.’

Posted By: Garima Shukla