- कई स्टूडेंट्स ने अपनी निजी समस्या लिख जताई परेशानी, पास करने की लगाई गुहार

बरेली :

आरयू के मेन एग्जाम के साथ मूल्यांकन का काम भी तेजी से चल रहा है. मूल्यांकन के दौरान कई ऐसी कॉपियां मिल रही हैं जिनमें स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन के अजब-गजब आंसर लिखे हैं. एक स्टूडेंट्स ने अपनी कॉपी में सॉन्ग लिख दिया है. जबकि कई स्टूडेंटस ने अपनी प्रॉब्लम बताकर पास करने की गुहार लगाई है.

बीएससी की कॉपी में लिखा सॉन्ग

आरयू ने इस बार रिजल्ट समय से जारी करने के लिए समय से मूल्यांकन का काम भी शुरू करा दिया. सैटरडे को मूल्यांकन के दौरान बीएससी फ‌र्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट की कॉपी में सैटेरडे को सॉन्ग लिखा हुआ था. सॉन्ग के साथ स्टूडेंट ने खुद को पास करने की मांग की.

मां बीमार है, पास कर देना सर

एक स्टूडेंट्स ने कॉपी में लिखा कि मेरी मां बीमार है. इसके चलते एग्जाम की तैयारी नहीं कर सका. फेल हो गया तो साल खराब हो जाएगा और मां को भी दुख होगा. इसलिए प्लीज मुझे पास कर देना सर.

इलेक्शन में रहा बिजी

एक स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा कि उसे राजनीति में रुचि है. इन दिनों वह लोकसभा इलेक्शन में बिजी है, इसीलिए एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाया, इसीलिए उसे इस बार पास कर दिया जाए. छात्र ने लिखा कि वह फेल हो गया तो उसका कॅरियर और इज्जत दोनों खराब हो जाएगी.

Posted By: Radhika Lala