-यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शुरू की खास तैयारी

-पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से समझेंगे मूल्यांकन की बारीकियां

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा धीरे-धीरे खत्म हो रही है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने की कवायद के साथ ही इस बार यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विशेष तैयारियां की है। कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी रोकने और मानकों का पालन करने के लिए गुरुजी को बताया जाएगा कि कॉपी कैसे जांची जाए। बोर्ड मूल्यांकन के प्रशिक्षण के लिए पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन तैयार करा रहा है। इससे टीचर्स को मूल्यांकन की सभी बारीकियों को अच्छे से समझाया जाएगा।

दो चरणों में होगी ट्रेनिंग

यूपी बोर्ड की तरफ से इस बार दो चरणों में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर मूल्यांकन के तरीके बताए जाएंगे।

पहला चरण

-मूल्यांकन की वर्कशाप बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित होगी।

-इसमें विभिन्न जिलों से अधिकारी और यूपी बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालय के उपसचिव आएंगे।

-बोर्ड मुख्यालय में एक्सप‌र्ट्स इन्हें पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए मूल्यांकन की प्रमुख बातों और बारीकियों को विस्तार से समझाएंगे।

दूसरा चरण

-ट्रेनिंग के बाद जिलों से आए अधिकारी अपने-अपने जिलों में जाकर वहां पर परीक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।

यह भी किए हैं उपाय

सिर्फ इतना ही नहीं। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया जाएगा। ताकि किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सके।

मूल्यांकन के लिए इस बार विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इन पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन की सीडी सभी जिलों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे जिलों के परीक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जा सके।

-शिवलाल

उप सचिव प्रशासन, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive