- यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का आज से शुरु होगा मूल्यांकन

- 2500 से अधिक टीचर्स की रहेगी मूल्यांकन में ड्यूटी

मेरठ। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 27 अप्रैल, गुरुवार से शुरु होने जा रहा है। मूल्यांकन सुबह दस बजे से शुरु होकर चार बजे तक चलेगा। मूल्यांकन को लेकर जहां विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, शिक्षकों ने भी अपनी कमर कस ली है। ऐसे में शिक्षकों को इसबार मूल्यांकन में सख्ती बरतते हुए बोर्ड ने विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए है।

- 4 सेंटर्स पर होगा यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन

- 9,66,435 कापियों का होगा मूल्यांकन

- 4,33,737 कापियां होंगी हाईस्कूल की

- 5,32,698 कापियां होंगी इंटर की

-2384 एग्जामनर करेंगे मूल्यांकन

-1410 एग्जामनर करेंगे हाईस्कूल का मूल्यांकन

-974 एग्जामनर करेंगे इंटर का मूल्यांकन

-242 डिप्टी हेड 4 सेंटर्स पर रहेंगे तैनात

एसडी इंटर कॉलेज

- 2,25,400 हाईस्कूल की कॉपियां होंगी चेक

- 660 एग्जामनर पर होंगे 66 डिप्टी हेड

डीएन इंटर कॉलेज

-2,68,000 इंटर की कॉपियां होंगी चेक

-500 एग्जामनर पर होंगे 52 हेड

राजकीय इंटर कॉलेज

- 2,64,698 इंटर की कॉपियां होंगी चेक

- 474 एग्जामनर पर होंगे 49 डिप्टी हेड

बीएवी इंटर कॉलेज

-2,08,337 हाईस्कूल की कॉपियां होंगी चेक

- 750 एग्जामनर पर होंगे 75 डिप्टी हेड

ये दिए है निर्देश

- गलत मूल्यांकन पर कटेगा दो दिन का वेतन

- ड्यूटी से गायब रहने पर कटेगा वेतन

- मोबाइल का इस्तेमाल वर्जित रहेगा।

- बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है

- काटे हुए पर नंबर न दे।

- स्टैप वाइस करें मार्किंग।

- पहली कॉपी डीआईओएस लेवल पर चेक होगी।

- कॉपियों से निकले पैसो की नहीं होगी चाय पार्टी।

- समय पर मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचना होगा।

Posted By: Inextlive