- सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

- नकलमाफिया को बढ़ावा देने में सेल्फ फाइनेंस हैं आगे

Meerut : सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में नकलमाफियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कॉलेजों में सीसीएस यूनिवर्सिटी के निर्देशों व नियमों के बावजूद भी एग्जाम में बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। सीसीएस यूनिवर्सिटी में इन दिनों बैक पेपर शुरू हो चुके हैं। एग्जाम में पारदर्शिता रखने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी भी सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में कैमरे नहीं लगाए गए हैं।

भेजना था लिंक यूनिवर्सिटी को

सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में होने वाले बैक एग्जाम को लेकर एग्जाम सेंटर्स पर कैमरा लगाने के लिए कहा गया था। मेरठ में 18 सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को बैक पेपर के लिए सेंटर बनाया गया था, लेकिन पेपर शुरू होने बावजूद भी अभी तक केवल पांच ही सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और उनका लिंक यूनिवर्सिटी को शेयर किया है। पेपर शुरू होने के बावजूद भी अभी तक 18 में से 13 कॉलेजों ने न तो अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं न ही उनसे संबंधित कोई लिंक शेयर किया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार ऐसे कॉलेज एग्जाम में नकलमाफियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेजों को सख्ती भरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। अगर बावजूद इसके भी कॉलेज कैमरे नहीं लगवाते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वीसी प्रो। एनके तनेजा का कहना है कि अगर कोई कॉलेज सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाता है तो जल्द ही उस पर सख्ती बरती जाएगी।

Posted By: Inextlive