आम बजट 2018 को पेश होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेगें। जब भी देश का बजट पेश होने की बात होती है तो सभी के जहन में वित्त मंत्री का सूटकेस थामे हुए चेहरा सामने आ जाता है। क्या आप जानते हैं कि वित्त मंत्री तो बजट पेश करने वाला चेहरा होता है पर उनके साथ-साथ बजट बनाने में बहुत से लोगों की मेहनत भी छिपी होती है। आइए जानते हैं कि इस बार के बजट बनाने की कोर टीम में अरुण जेटली के साथ और कौन-कौन शामिल है।


-अरविंद सुब्रह्मणयन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मणयन भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। वह लंबे समय से कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार और राजकोषीय घाटे को आर्थिक नीतियों के जरिए काबू करने पर काम कर रहे हैं। गरीबी कम करने के लिए 'यूनिवर्सल बेसिक इनकम' का सुझाव भी इन्हीं का है। - सुभाषचंद्र गर्ग सुभाषचंद्र गर्ग आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं। इन पर विकास, निजी निवेश और रोजगार बढ़ाने से जुड़ी नीतियों का जिम्मेदारी है। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों का सचिव बनने से पहले ये विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं। - अजय नारायण झा
पहले अजय नारायण झा वित्त आयोग के सचिव थे अभी वह व्यय विभाग के सचिव हैं। कहा जा रहा है कि अगले साल के चुनावों के सरकार जमकर खर्च कर सकती है। ऐसे में खर्च और आमदनी के बीच का गणित सुलझाने की जिम्मेदारी इन्हीं की है। झा 1982 बैच के मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari