देहरादून।

दून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में तीन और सब्जी व्यापारी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। अब तक सब्जीमंडी में 6 व्यापारी पॉजिटिव आ चुके हैं। गुरुवार को 3 और केस सामने आने के बाद ए ब्लॉक की 7 दुकानें प्रशासन की ओर से सील कर दी गई हैं। वहीं डी ब्लॉक की 22 दुकानें पहले ही सील की जा चुकी हैं। डी ब्लॉक के पांच व ए ब्लॉक का एक व्यापारी अभी तक पॉजिटिव पाया गया है।

सब्जियों की आवक रही तेज

मंडी में भले ही कोरोना के 6 केस आ चुके हों, लेकिन गुरुवार को सब्जियों की आवक तेज रही। गुरुवार को 11 हजार ¨क्वटल फल सब्जी पहुंची। हालांकि वाहनों की संख्या कम रही। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा की ओर से आढ़तियों के साथ मी¨टग कर कोविड-19 की सैंप¨लग कराने को कहा गया। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की बात कही गई।

मंडी पर एक नजर

11 हजार क्विंटल सब्जी पहुंची गुरुवार को

90 टेंपो पहुंचे मंडी

200 टेंपो पहुंचते हैं आम दिनों में

4000 आढ़ती-कर्मचारी पहुंचे मंडी

8000 पहुंचते हैं आम दिनों में

29 दुकानें की जा चुकी हैं सील

2 दिन हफ्ते में बंद रहेगी मंडी

फुटकर मंडी में पहुंचेगी सब्जी

निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से मंडी के पूरी तरह बंद होने की आशंका गहराने लगी है। मंडी समिति भी वैकलपिक व्यवस्था पर विचार कर रही है। निरंजनपुर मंडी के बंद होने की स्थिति में बाहर से आने वाले फल-सब्जी के ट्रकों को सीधे फुटकर मंडी भेजा जा सकता है। यहां संक्रमण के और मामले आने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। इसीलिए मंडी में रैंडम सैंपलिंग भी की जा रही है। यहां से शहरभर में फल-सब्जी की आपूर्ति होने के कारण कोरोना संक्रमण के घरों तक पहुंचने की भी आशंका है। अगर मंडी में अगले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज पाए गए तो संभव है कि मंडी को पूर्ण रूप से कारोबार के लिए बंद कर दिया जाए। ऐसी स्थिति में शहर में फल-सब्जी की आपूर्ति किस प्रकार की जा सकती है, इसके विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि अगर मंडी को पूर्ण रूप से बंद करने की नौबत आती है तो मंडी समिति का प्रयास रहेगा कि बाहर से आने वाले ट्रकों से सीधे फुटकर मंडियों में सब्जी पहुंचाई जाए। इसके अलावा आइएसबीटी के पास स्थित खेतों में भी माल उतरवाया जा सकता है। जिसे यहां से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा।

----

वाहनों से मोहल्लों में बेचेंगे सब्जी

मंडी सचिव ने बताया कि मंडी के बंद होने की सूरत में छोटे वाहनों से विभिन्न कॉलोनियों में फल-सब्जी बेची जाएगी। इससे लोगों को घर में ही सब्जी मिल सकेगी। लॉकडाउन लागू होने के बाद से शहर में 20 वाहनों से फल-सब्जी की बिक्री की भी जा रही है। इनकी संख्या को 50 किया जाएगा।

इन मंडियों में कम नहीं कोरोना खतरा

-लालपुल

-मोती बाजार

-धर्मपुर

-नेहरू कॉलोनी

-छह नंबर पुलिया

Posted By: Inextlive