- फ्राइडे को 64 कोरोना पॉजिटिव हुए रिपोर्ट- अब तक 164 केस टोटल- प्रदेश में कुल आए 208 नए पॉजिटिवदेहरादून: फ्राइडे को दून में कोरोना धमाका हुआ. एक ही दिन में 64 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. इसके साथ ही दून में कोरोना पॉजिटिव्स का आंकड़ा 164 तक पहुंच चुका है. पॉजिटिव केसेज में से अधिकांश प्रवासी हैं जो

- फ्राइडे को 64 कोरोना पॉजिटिव हुए रिपोर्ट

- अब तक 164 केस टोटल

- प्रदेश में कुल आए 208 नए पॉजिटिव

देहरादून:

फ्राइडे को दून में कोरोना धमाका हुआ। एक ही दिन में 64 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही दून में कोरोना पॉजिटिव्स का आंकड़ा 164 तक पहुंच चुका है। पॉजिटिव केसेज में से अधिकांश प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं। 35 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 126 है।

ज्यादातर प्रवासी

दून में मिले 64 नए केसेज में से 21 दून हॉस्पिटल के कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड में पहले से एडमिट थे। ये सभी वे लोग हैं जो निरंजनपुर सब्जी मंडी से जुड़े लोगों के संपर्क में रहे। इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में कार्यरत एक नìसग स्टाफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। बाकी सभी लोग बाहरी राज्यों से दून पहुंचे थे। बॉर्डर पर सैंपलिंग कर इन्हें क्वारंटीन किया गया था।

64 में से 44 एडमिट

दून में फ्राइडे को एक साथ 64 केसेज सामने आने के बाद प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा रहा। लगातार पॉजिटिव सैंपल वाले लोगों को एडमिट किया जाता रहा। खबर लिखे जाने तक दून हॉस्पिटल में 44 पॉजिटिव केसेज को एडमिट किया जा चुका था।

प्रदेश में आए 208 केस

प्रदेश में भी फ्राइडे को 208 केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 82 केस नैनीताल में सामने आए। अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर व टिहरी में 8-8, हरिद्वार, पौड़ी व ऊधमसिंहनगर में 5-5, रुद्रप्रयाग में दो नए मामले सामने आए हैं।

दून की स्थिति

64 पॉजिटिव केस फ्राइडे को

164 पहुंची संख्या

126 एक्टिव केस दून में

35 ठीक होकर लौट चुके

3 मौत हुई हैं अब तक

फ्राइडे को जिलेवार केसेज

देहरादून 64

नैनीताल 84

अल्मोड़ा 21

बागेश्वर 08

टिहरी 08

यूएसनगर 05

हरिद्वार 05

पौड़ी 05

रुद्रप्रयाग 02

पिथौरागढ़ 01

Posted By: Inextlive