कोरोनो के केसेज ने पकड़ी रफ्तार, आगरा, कानपुर और लखनऊ जैसे कहीं न हो जाए हालात

-गोरखपुर में कोरोना के 20 नए मामले, छह डिस्चार्ज

GORAKHPURÑ

मानसून की दस्तक के साथ ही गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ रहे हैं। हालांकि गोरखपुर की रिकवरी रेट अच्छी है। फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। शनिवार को जिले में कोरोना केस 400 पार चला गया। एक बार फिर 20 नए केस मिलने से सिटी में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि वो दिन दूर नहीं जुलाई आखिर और अगस्त तक गोरखपुर में कोरोना के एक हजार से ऊपर केस हो सकते हैं।

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर में 417 केसेज हो चुके हैं। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। सीएमओ ने बताया कि सिटी से लेकर रूरल एरिया में कोरोना के केसेज बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं शनिवार को 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 136

स्वस्थ हुए - 268

मौत - 13

कुल केस - 417

इन जगहों से आए केसेज

आवास विकास कॉलोनी में- 02

कूड़ाघाट में - 03

बसंतपुर में - 01

ट्रांसपोर्ट नगर में - 01

हुमांयुपूर में - 01

सोखना कौड़ीराम - 01

जगदीशपुर कौड़ीराम - 01

महवांर कौड़ीराम -01

हरैंदाह उरूवा - 01

बेलासपुर उरूवा -01

पहाड़पुर उरूवा -01

अमडीहा ब्रह्मपुर में -02

भरौपिपरा ब्रह्मपुर में -01

जोगिया पाली में - 01

जुधहापार पिपरौली में -02

कुल -20

वर्जन

शनिवार को कोरोना के 20 नए मामले आए। इन सभी को बीआरडी व रेलवे के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। अब तक 417 केस हो चुके है। जबकि, 13 की मौत हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive