डॉक्टर से लेकर स्टाफ तक भेजे जा रहे क्वारंटीन में

-सदर में ड्यूटी पर आने से डर रहे कई डॉक्टर

-इलाज करा रहा मरीज और स्टाफ निकला पॉजिटिव तो खुली नींद

कोरोना से अब कोरोना वॉरियर्स भी अछूते नहीं हैं। रिम्स और सदर में

पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद से ही डॉक्टर से लेकर नर्स व स्टाफ डरे

हुए हैं। कुछ हेल्थ वर्कर्स के पॉजिटिव आने के बाद अब सभी की टेंशन बढ़

गई है। वहीं, एहतियात के तौर पर संपर्क में आने वाले कई लोगों को

क्वारंटीन में भी भेजा जा चुका है। अब मरीजों के कांटैक्ट चेन को खंगाला

जा रहा है। ड्यूटी नर्स और गा‌र्ड्स को भी होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया

गया है ताकि कोरोना की चेन को ब्रेक किया जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया

जा सके कि पॉजिटिव मरीजों के कांटैक्ट में आने वालों की क्या स्थिति है।

डॉक्टरों में समाया डर

सदर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक बैठक सिविल सर्जन के साथ हुई। इसमें कई

डॉक्टरों ने चर्चा के दौरान कई सुझाव भी दिए। इसके अलावा सीएस से

डॉक्टरों ने पूछा कि जिन स्टाफ्स का सैंपल लिया गया उन्हें काम पर आने से

रोकना चाहिए था। इसके बावजूद स्टाफ को काम पर आने से नहीं रोका गया। अब

सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उसके कांटैक्ट में आनेवालों को

क्वारंटीन किया जा रहा है। अगर उसे काम पर ही नहीं आने दिया जाता तो ऐसी

नौबत ही नहीं आती। अब कुछ डॉक्टरों को भी इस बात का डर सता रहा है कि

कहीं वे लोग भी पॉजिटिव स्टाफ की चपेट में तो नहीं आए थे।

गा‌र्ड्स हैं परेशान

रिम्स में इलाज करा रहे एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उसे विभाग के

ड्यूटी नर्स और गा‌र्ड्स को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। पूछने पर

उन्हें कहा गया कि रिम्स में क्वारंटीन के लिए फिलहाल जगह नहीं है। ऐसे

में वे लोग अपने घरों में क्वारंटीन हो जाएं तो बेहतर होगा। वहीं सभी का

स्वाब सैंपल टेस्ट के लिए ले लिया गया। सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को इस बात की

चिंता सता रही है कि वे होम क्वारंटीन कैसे होंगे। बैरक में उनके साथ कई

और भी गा‌र्ड्स रहते हैं। इससे कि दूसरों को भी परेशानी हो सकती है।

Posted By: Inextlive