आगरा: आगरा में कोरोनावायरस के छह हाइली सस्पेक्टेड पेशेंट्स पाए जाने के बाद आगरा आने वाले लोगों में भी डर का माहौल है। बुधवार को ताजमहल पर सन्नाटा छाया रहा। ताजमहल पर अक्सर टूरिस्ट्स का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन कोरोनावायरस के डर के चलते लोगों ने बुधवार को ताजमहल पर जाने से परहेज किया।

ताजमहल पर नहीं हो सकती स्क्रीनिंग

आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने कहा है कि उसके पास ऐसी तकनीक नहीं है कि वह ताजमहल देखने आने वाले प्रतिदिन लगभग 30,000 पर्यटकों की कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग कर सके। एएसआई के आगरा क्षेत्र के पुरातत्वविद अधीक्षण वसंत स्वर्णकार ने कहा कि स्मारक के पास पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए कोई विशेष उपकरण या तकनीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को कहा है कि अगर किसी को तेज खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाएं तो वह स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

इंतजार करती रही गोल्फ कार्ट

बुधवार को ताजमहल पर सन्नाटा छाए रहने के कारण यहां मौजूद गोल्फकार्ट खाली ही रह गईं। आम दिनों में गोल्फकार्ट के पास सवारियों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन बुधवार को ये सवारियों का इंतजार करती रहीं।

Posted By: Inextlive