- रिकवरी रेट में उत्तराखंड ने किया अच्छा प्रदर्शन

- दून में सबसे ज्यादा केस, लेकिन टेस्ट भी सबसे ज्यादा

देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना अलर्ट के 100 दिन पूरे हो गए। 15 मार्च को पहला पॉजिटिव केस आने के बाद स्टेट लगातार कोरोना से डटकर लड़ता रहा है। यही वजह है कि राज्य में न सिर्फ रिकवरी रेट बेहतर रहा, बल्कि कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में भी सफलता मिली। हालांकि अब तक दून में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आये हैं, लेकिन राज्य में सबसे ज्यादा टेस्ट भी दून में ही हुए हैं।

रिकवरी रेट 63 परसेंट

राज्य में इन 100 दिनों में कोरोना पॉजिटिव का रिकवरी रेट करीब 63 परसेंट रहा है। रिकवरी के मामले में इस महीने के तीन दिन बेहद महत्वपूर्ण रहे। 8 जून को 186, 18 जून को 132 और 13 जून 130 पॉजिटिव रिकवर होकर हॉस्पिटल से अपने घर लौट गये। राज्य में अब तक कुल 2401 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें से 1511 रिकवर हो चुके हैं। अब कुल 848 केस एक्टिव हैं। राज्य में कुल 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

दून में सबसे ज्यादा टेस्ट

100 दिनों के दौरान राज्य में कुल 50253 टेस्ट किये गये। इनमें मंडे शाम 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 47852 सैंपल नेगेटिव निकले। सबसे ज्यादा 601 पॉजिटिव देहरादून में आये। लेकिन सबसे ज्यादा 16638 टेस्ट भी देहरादून में ही हुए। दून में प्रति लाख टेस्ट में भी आगे रहा। दून की अनुमानित पॉपुलेशन 20.69 लाख मानी जाए तो यहां प्रति लाख पॉपुलेशन 804 टेस्ट किये गये। टेस्ट में दूसरे स्थान पर टिहरी रहा, जहां प्रति लाख पॉपुलेशन पर करीब 517 टेस्ट किये गये। पिथौरागढ़ में अब तक कुल 1885 टेस्ट किये गये, जो प्रति लाख पॉपुलेशन पर करीब 269 हैं। देहरादून में नैनीताल के मुकाबले 54 परसेंट, हरिद्वार के मुकाबले 43 परसेंट और ऊधमसिंह नगर के मुकाबले 35 परसेंट ज्यादा टेस्ट किये गये।

एसडीसी फाउंडेशन का बेहतर कार्य

इसे राज्य सरकारी की नाकामी कहा जाएगा कि कोरोना के आंकड़ों के विश्लेषण को लेकर संबंधित विभागों की चाल बेहद सुस्त रही, जबकि एक गैर सरकारी संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटी -एसडीसी- फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के नेतृत्व में पहले दिन से ही आंकड़ों के विश्लेषण जुटी हुई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने रोज की संख्या और उनका टोटल करने तक ही खुद की सीमित रखा, जबकि एसडीसी फाउंडेशन हर दिन सैंपलिंग, पॉजिटिव, रिकवरी, डेथ जैसे आंकड़ों का विश्लेषण जारी करती रही।

कहां कितने पॉजिटिव

जिला टेस्ट पॉजिटिव

अल्मोड़ा 2202 149

बागेश्वर 801 59

चमोली 1969 63

चम्पावत 813 48

देहरादून 16638 607

हरिद्वार 7988 288

नैनीताल 5071 368

पौड़ी 1885 101

पिथौरागढ़ 1418 64

रुद्रप्रयाग 1222 60

टिहरी 3260 377

यूएस नगर 5645 152

उत्तरकाशी 1337 57

टोटल 50253 2401

------

आंकड़े हेल्थ डिपार्टमेंट, 22 जून, 3 बजे तक की रिपोर्ट पर आधारित

इंफेक्शन व रिकवरी रेट -परसेंट-

जिला इंफेक्शन रिकवरी

अल्मोड़ा 6.75 50

बागेश्वर 7.37 78

चमोली 3.2 67

चम्पावत 5.90 92

देहरादून 3.65 64

हरिद्वार 3.61 51

नैनीताल 7.26 73

पौड़ी 5.78 46

पिथौरागढ़ 4.51 42

रुद्रप्रयाग 4.91 65

टिहरी 11.56 70

यूएस नगर 2.7 63

उत्तरकाशी 4.26 46

उत्तराखंड 4.78 63

------

आंकड़े एसडीसी फाउंडेशन के विश्लेषण पर आधारित

Posted By: Inextlive