RANCHI: हिंदपीढ़ी क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान वॉलेंटियर्स और सिविल डिफेंसकर्मियों ने पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया है। वार्ड 21, 22 और 23 में आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ऐसे में इलाके में तैनात किए गए वॉलिंटियर्स और सिविल डिफेंसकर्मी लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। इसके इलावा कई जरूरी सेवाओं के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं। कोविड-19 के संक्त्रमण को देखते हुए रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव

कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में अपनी परेशानी बताने के बाद संबंधित क्षेत्र के वॉलिंटियर्स और सिविल डिफेंसकर्मी लोगों के घर-घर तक राशन, दवा और आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं।

6-6 सिविल डिफेंसकर्मी

हिंदपीढ़ी के तीनों वार्ड 21, 22 और 23 में जनप्रतिनिधियों के वॉलिंटियर्स कार्यरत हैं। इसके साथ ही 18 सिविल डिफेंसकर्मियों को भी लगाया गया है। हर वार्ड में 6-6 सिविल डिफेंसकर्मी लगाए गए हैं, जो तीन शिफ्ट में कार्यरत हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी परेशानी कंट्रोल रूम में दर्ज कराने पर संबंधित वार्ड के सिविल डिफेंस के कर्मियों को फोन नंबर सहित पता से अवगत कराया जा रहा है और फिर वह संबंधित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जा रही है।

कर सकते हैं कंटेक्ट

गुरुनानक स्कूल में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे का कार्यरत है। हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोग अपनी सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर 8434086928 और 9801765865 पर संपर्क किया जा सकता है।

राशन की घर-घर डिलीवरी

डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर रविवार से ही हिंदपीढ़ी क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्डधारियों को खाद्यान्न की डोर-टू-डोर डिलीवरी की जा रही है। इसके लिए एफसीआई गोदाम से गुरुनानक स्कूल परिसर में खाद्यान्न लाया गया है। यहां से संबंधित डीलर टेंपो के माध्यम से कार्डधारियों के घर-घर डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे हैं। राशन, दूध और दवा के लिए दो-दो दुकानों का चयन किया गया है। राशन, दवा और दूध के लिए इन दुकानों से संपर्क किया जा सकता है।

इन दुकानों से करें संपर्क

-दवा के लिए आजाद फार्मा-मोबाइल नंबर- 9525149337, 9708545699 और सीपी

फार्मा -704215324,9709111191.

-राशन दुकान के लिए रघुवंशी स्टोर-फोन नंबर-0651-2331294, छोटानागपुर

स्टोर-9708996912, 9931003005.

-दूध के लिए ऑल इन वन-मोबाइक नंबर -8051166888,9334609185, मिल्क

जोन-मोबाइल नंबर-8102478031.

Posted By: Inextlive