Corona in Kanpur Update: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज में सर्जरी डिपार्टमेंट के जूनियर रेजीडेंट के भाई की डेनमार्क में कोरोना से मौत भाभी आईसीयू में भर्ती।


कानपुर (ब्‍यूरो)। कोरोना वायरस से जंग में एक तरफ जहां डॉक्टर्स जी जान से जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ यह वायरस उनके अपनों को ही अपना शिकार बनाने लगा है। ऐसा ही एक दुखद वाकया जीएसवीएम मेडिकल कालेज में हुआ, जहां डयूटी कर रहे सर्जरी डिपार्टमेंट के एक जूनियर रेजीडेंट के भाई की डेनमार्क में कोरोना वायरस से मौत हो गई. जबकि उसकी भाभी की भी हालत नाजुक होने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इसकी खबर मिलते ही रेजीडेंट को उसके घर आगरा भेजने का इंतजाम कराया गया।

शाम को मौत की सूचना मिलते ही रह गया सन्‍न

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में काम करने वाला डॉक्टर (जेआर-1) अविनाश यादव मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई इंजीनियर था और पत्नी के साथ यूरोप के एक देश डेनमार्क में रह रहा था। डॉ.अविनाश यादव सर्जरी डिपार्टमेंट में ही कोविड-19 की डयूटी में अपने सीनियर्स का सहयोग कर रहा था। फ्राईडे शाम को अविनाश को सूचना मिली कि उसके भाई की डेनमार्क में कोरोनावायरस से मौत हो गई है। यह सुन कर वह सन्न रह गया। साथी रेजीडेंट्स ने उसे संभाला और एचओडी प्रो.संजय काला को इसकी सूचना दी। डिपार्टमेंट में भी जिसने इस बारे में सुना वह परेशान हो गया। अविनाश के पिता को भी कुछ वक्त पहले हार्ट प्रॉब्लम हुई थी। ऐसे में परिवार का साथ देने के लिए उसे फौरन आगरा भेजा गया है।

kanpur@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra