Corona Kanpur Update: चौबेपुर के विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज में जमातियों के लिए अस्थाई जेल बनाने की तैयारी। हैलट में एडमिट 5 जमातियों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव जल्द किए जाएंगे डिस्चार्ज।


कानपुर(ब्‍यूरो)। Corona Kanpur Update: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटकर कानपुर में कोरोना वायरस फैलाने वाले तब्‍लीगी जमात से जुड़े लोग अब ठीक हो रहे हैं। लगातार इनकी हालत में सुधार है। ऐसे में अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी। कोरोना इंफेक्शन से मुक्त होने के बाद भी जमात से जुड़े लोग घर नहीं जा सकेंगे। बल्कि उन्हें अस्थाई जेल में रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने चौबेपुर स्थित विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज को अस्थाई जेल बनाने का फैसला किया है। इस बाबत सैटरडे को एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार और एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जमातियों को 14 दिन इसी अस्थाई जेल में रखा जाएगा। मालूम हो कि बाबूपुरवा थाने में मरकज से लौटे जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें कई विदेशी जमाती को भी नामजद किया है।

7 जमाती सरसौल सीएचसी में

हैलट में भर्ती 6 जमातियों में से 4 की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। वहीं दो के सैंपल चौथी बार जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा सरसौल सीएचसी में औरेया से आए जमात से जुड़े 7 लोगों को भर्ती हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में उनके सैंपल दोबारा जांच के लिए मेडिकल कालेज की लैब में भेजे गए हैं। हैलट में 4 जमातियों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सैटरडे को उन्हें आइसोलेशन वार्ड से हटाने के लिए सीएमओ से बातचीत चलती रही। वहीं सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने इन्हें भी एक दो दिन में शिफ्ट कराने की बात कही है।

kanpur@inext.co.in

Posted By: Chandramohan Mishra