तीन शिफ्टों में लगाई गई है डॉक्टर्स और स्टाफ की डयूटी

सील कर दिया है गया है एरिया, नहीं है बाहरियों को एंट्री

prayagraj@inext.co.in

भगवान का शुक्त्र हैं कि कोटवा एट बनी में बनाए गए कोरोना लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती पांच मरीजों में से चार नार्मल हैं। एक को खांसी की शिकायत है। मंगलवार को रिपोर्टर ने जायजा लिया तो पता चला कि किसी भी मरीज को सीरियस सिम्पटम्स नहीं है। ये सभी जल्द ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो सकते हैं।

नहीं है कोई सीरियस मरीज

कोटवा एट बनी में कोरोना मरीजों के लिए लेवल वन हॉस्पिटल बनाया गया है।

इमसें से वर्तमान में पांच मरीज भर्ती हैं।

इनमें एक प्रयागराज, तीन प्रतापगढ और एक कौशांबी का मरीज है।

रिपोर्टर ने मंगलवार को जायजा लिया तो हालिया स्थिति पता चली

बताया गया कि पांच से चार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं।

इनमें किसी को भी न तो फीवर है और न ही सर्दी जुकाम की शिकायत

कौशांबी के मरीज को रह रहकर हल्की खांसी आ रही है

आराम से ले रहे भोजन

पांचों मरीजों को आम लोगों की तरह दाल चावल रोटी और सब्जी खाने में दी रही है।

इन्होंने अपनी ओर से कोई डिमांड भी नही की है।

डॉक्टर्स का कहना है कि इनमें ऐसा कोई सिम्टम्स नही है जिससे संक्त्रमण फैलने की संभावना हो

इनको समय पर लक्षण पर आधारित दवाएं दी जा रही है

उम्मीद है कि जल्द ही इनका सैंपल निगेटिव आएगा।

डॉक्टर्स का कहना है पूर्व मे उनको कोरोना के मरीजों के इलाज की ट्रेनिंग दी जाएगी।

जिससे किसी प्रकार का संक्त्रमण न फैल सके। उसका पूरा पालन किया जा रहा है।

जल्द ही तैनात होगा मेल स्टॉफ

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव जमातियों द्वारा इलाज के दौरान महिला नर्सो से बदतमीजी पर नाराजगी जताई गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने वहां मेल नर्स को तैनात करने के आदेश दिए थे। इसी तर्ज पर कोटवा एट बनी में मेल नर्स की तैनाती की तैयार चल रही है। मेल नर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। उम्मीद है कि एक से दो दिन में फीमेल की जगह मेल नर्स को तैनात कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive