-मेडिकल कॉलेज में इलेक्टिव प्रोसीजर शुरू करने की तैयारी ऑपरेशन से पहले पेशेंट और एक अटेंडेंट को करानी होगी कोरोना की जांच kanpur@Inext.co.in KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में अब इलेक्टिव ऑपरेशन फिर से शुरू होंगे. इसके लिए एलएलआर समेत संबद्ध अस्पतालों में सेमी ओपीडी भी शुरू

-मेडिकल कॉलेज में इलेक्टिव प्रोसीजर शुरू करने की तैयारी, ऑपरेशन से पहले पेशेंट और एक अटेंडेंट को करानी होगी कोरोना की जांच

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में अब इलेक्टिव ऑपरेशन फिर से शुरू होंगे। इसके लिए एलएलआर समेत संबद्ध अस्पतालों में सेमी ओपीडी भी शुरू की जाएगी। जिन पेशेंट्स को इस सेमी ओपीडी में ऑपरेशन के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। उनकी एचसीवी, एसआईवी और एचबीएसएजी जांच की तरह की अब कोरोना की जांच भी कंपल्सरी कर दी गई है। इन पेशेंट्स और उनके एक तीमारदार की जांच को जरूरी कर दिया गया है। साथ ही यह जांच पेड होगी। यानी कोरोना जांच कराने के लिए पेमेंट करना हेागा।

जांच के रेट तय होंगे

एलएलआर हॉस्पिटल की नॉन कोविड विंग के प्रभारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि इलेक्टिव ऑपरेशन भी शुरू किए जाएं। इसी के बाबत हम सेमी ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके जरिए जरूरी प्रोजीसर किए जा सकेंगे। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए पेशेंट और उसके एक तीमारदार की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। अभी शासन से इसके रेट तय नहीं किए गए हैं,लेकिन अब यह जांच फ्री नहीं होगी। पेशेंट्स को एक नॉमिनल यूजर चार्जेस देने होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रो। प्रेम सिंह को दी गई है।

Posted By: Inextlive