-ताजमहल के नाइट व्यू के लिए नहीं पहुंच रहे टूरिस्ट

-30 प्रतिशत गत गिरी टूरिस्ट की संख्या, बरकरार है कमी

अखिल कुमार

आगरा: कोरोनावायरस के अलर्ट के बाद ताजमहल के नाइट व्यू से भी टूरिस्ट का मोहभंग हो रहा है। रात में ताजमहल की खूबसूरती को निहारने वाले टूरिस्ट की संख्या में 30 फीसदी तक की कमी आई है। बता दें कि कोरोना अलर्ट के बाद 6 से 10 मार्च तक 5 दिन ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुला। इन दिनों कुल 778 टूरिस्ट ने कड़े पहरे के बीच ताज का दीदार किया। फरवरी माह में यह संख्या 1083 थी, जबकि फरवरी में चार दिन ही ताजमहल नाइट व्यू के लिए खुला था। हालांकि जनवरी में कंपकंपाती सर्दी के चलते भी ताजमहल पर नाइट व्यू के लिए टूरिस्ट की संख्या कम रही।

जरा समझ लें

ताजमहल का नाइट व्यू देशी-विदेशी टूरिस्ट को खासा आकर्षित कर रहा है, वहीं यह आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ा रहा है। इसी को देखते हुए ताजमहल को नाइट व्यू (चमकी) के साल में एक बार के बजाय हर माह खोला जाने जाना। पूर्व में ताजमहल सिर्फ शरद पूर्णिमा की रात खोला जाता था। जबकि अब ताजमहल के गेट हर माह 4-5 दिन नाइट व्यू के लिए खोले जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के आदेश पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के निर्देशन में ताजमहल को नाइट व्यू के लिए खोला जा रहा है। हर माह पूर्णिमा के अलावा दो दिन पहले और दो दिन बाद, 5 दिन नाइट व्यू के लिए ताज के गेट खोले जा रहे हैं। यह तिथियां भी एएसआई द्वारा ही तय की जाती है।

एक नजर में

-रात्रि दर्शन (नाइट व्यू) के लिए मॉल स्थित एएसआई के कार्यालय से टिकट बुक कराई जाती है।

-ताजमहल का रात्रि दर्शन 8:30 बजे से खोला जाता है।

-आधा घंटे की अवधि के लिए 50-50 टूरिस्ट के 8 बैच रात 12:30 बजे तक ताज का दीदार करते हैं।

-ताजमहल देखने वाले रात के दर्शकों को देखने के समय से आधे घंटे पहले शिल्पग्राम परिसर में रिपोर्ट करना होता है।

-ताजमहल के पूर्वी गेट से प्रवेश की अनुमति पूर्वी गेट के पास सुरक्षा जांच के बाद ही दी जाती है।

-ताजमहल के नाइट व्यू के दौरान टूरिस्ट रॉयल गेट से ही ताज का दीदार कर सकते हैं, जो मुख्य गुंबद से 300 मीटर दूर है।

-नाइट व्यू के दौरान ताज परिसर में वीडियो कैमरा, मोबाइल प्रतिबंधित है।

-नाइट व्यू से एक दिन पहले तक एएसआई के कार्यालय से टिकट को बुक कराया जा सकता है।

-नाइट व्यू के लिए एक डेट पर अधिकतम 400 टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

-नाइट व्यू की डेट पर दोपहर 1 बजे तक 25 प्रतिशत चार्ज कटवाकर टिक कैंसिल करा सकते हैं।

नाइट व्यू टिकट की दर

भारतीय (एडल्ट)-510 रुपए

विदेशी (एडल्ट)-750 रुपए

बच्चे (3 वर्ष से 15 वर्ष तक)-500 रुपए

घट गए टूरिस्ट

-फरवरी माह में 7-10 फरवरी के बीच नाइट व्यू के लिए 1083 टूरिस्ट पहुंचे। जिसमें 369 विदेशी टूरिस्ट थे।

-कोरोना अलर्ट के बाद मार्च माह में 6-10 मार्च के बीच नाइट व्यू के लिए 778 टूरिस्ट पहुंचे। जिसमें 218 विदेश थे।

---

कोरोना अलर्ट के बाद ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारकों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। नाइट व्यू के लिए टूरिस्ट कोरोना अलर्ट के चलते ताजमहल में कम ही पहुंचे। अप्रैल में कोरोना अलर्ट की स्थिति टूरिस्ट की संख्या को प्रभावित करेगा। क्योंकि 15 अप्रैल तक देश में विदेशी मेहमानों के आगमन पर भी रोक है।

-डॉ। वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षक, आगरा सर्कल

Posted By: Inextlive