Coronavirus कोरोना वायरस से यूपी में 3 माैतें हाे गई है। यहां के वाराणसी और लखनऊ में बड़ी संख्या में कोविड 19 के मामले सामने आने से इन इलाकों में सख्ती बढ़ गई हैं। वाराणसी में कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लखनऊ तब्लीगी जमात के लोगों के मिलने से कई इलाके सील कर दिए गए हैं।

वाराणसी / लखनऊ (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से यूपी में तीसरी माैत हुई है। वाराणसी के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की 3 अप्रैल को फेफड़ों के संक्रमण के चलते बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में मौत हो गई। रविवार की रात को रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था। मृतक के परिवार के सभी 10 सदस्यों को क्वाॅरंटीन किया गया है और उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। मृतक गंगापुर इलाके का निवासी था। वहीं वाराणसी के के डिप्टी मजिस्ट्रेट, कौशल राज शर्मा ने कहा, दशाश्वमेध पुलिस स्टेशन, मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा में डीएम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

यूपी में इसके पहले दो मौतें मेरठ और बस्ती जिलों से हुई थीं

वहीं इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा, राज्य में कोरोना से माैत का यह तीसरा मामला है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने कोलकाता की यात्रा की थी और 15 मार्च को वहां से लौटा था। मामले की जांच जारी है। यूपी में इसके पहले दो मौतें मेरठ और बस्ती जिलों से हुई थीं। वहीं प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में भी तब्लीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में पाए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश जमाती कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में इनकी वजह से प्रदेश की राजधानी में सख्ती और बढ़ गई है। पुराने लखनऊ शहर के चार इलाकों को सील कर दिया गया।

पुराने लखनऊ शहर के चार इलाकों को सील कर दिया गया

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में सील किए गए इलाकों में कैसरबाग, वजीरगंज, तालकटोरा, सआदतगंज और अमीनाबाद स्थित कुछ मस्जिद के आसपास क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सात में से तीन जामाती असम से आए थे। इसके अलावा दो जयपुर (राजस्थान) से और दो यूपी के सहारनपुर जिले से लखनऊ मस्जिदों में धार्मिक समारोहों में भाग लेने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि इसके पहले शुक्रवार को सदर बाजार का कसाईबाड़ा इलाका सील किया गया था क्योंकि यहां की एक मस्जिद में तब्लीगी जमात के करीब 12 लोग मिले थे। ये पाॅजिटिव पाए गए थे।

Posted By: Shweta Mishra