Coronavirusदिल्ली-एनसीआर में कोरोनावायरस के पीड़ितों की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। यहां कोरोनावायरस से पीड़ित छात्र मिलने के बाद नोएडा के शिवनाडर स्कूल और श्रीराम मिलेनियम स्कूल सहित कुल 5स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

कानपुर। Coronavirus भारत में भी कोरोनावायरस ने तेजी से दस्तक दी दे दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। मंगलवार को दिल्ली-नोएडा के स्कूलों में कोरोनावायरस संक्रमित स्टूडेंट मिलने से हड़कंप मच गया है। श्रीराम मिलेनियम स्कूल में कोरोनावायरस के शिकार दो स्टूडेंट मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने फिलहाल स्कूल बंद करने का फैसला किया है। कोरोनावायरस से संक्रमित दोनों छात्र दिल्ली के रहने वाले हैं। वहीं शिव नाडर स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने से इसके भी बंद किया गया है। इसके साथ ही एक स्कूल की अन्य तीन शाखाओं में एक दक्षिण दिल्ली और दो गुड़गांव के स्कूलों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।

कैंपस को 9 मार्च तक के बंद कर दिया गया

न्यूज वेबसाइट टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल छात्रों में कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के चीफ मेडिकल अफसर अनुराग भार्गव की सलाह के बाद स्कूल को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया। नोएडा का शिवनाडर स्कूल 10 मार्च तक के लिए बंद किया गया है। इसके साथ ही वसंत विहार स्थित द श्री राम स्कूल को गुरुवार से और गुड़गांव स्थित अरावली और मॉलसारी स्थित इसके कैंपस को 9 मार्च तक के बंद कर दिया गया है।

आगरा में भी छह लोगों में कोराेनावायरस की पुष्टि

वहीं यूपी के आगरा में भी छह लोगों में कोराेनावायरस की पुष्टि हुर्ह है। सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया है कि सभी संदिग्ध दिल्ली के एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थे, जो पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित था। कोरोनावायरस बेहद खतरनाक है। कोरोनावायरस के सबसे आम लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी हैं। कुछ रोगियों में दर्द, नाक बहना, गले में खराश या दस्त हो सकता है। ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं।

Posted By: Shweta Mishra