कोरोना वायरस से इंदौर में एक डॉक्टर की मौत हो गई है। इसी तरह इंदौर में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 22 हो गया है।

इंदौर (पीटीआई) कोरोना वायरस से गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक 62 साल के डॉक्टर की मौत हो गई है। इसी तरह, अब तक इंदौर में इस खतरनाक वायरस ने 22 लोगों की जान ले ली है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिया ने कहा कि पीड़ित एक जनरल चिकित्सक थे और उन्होंने सुबह एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा, 'ऐसा संकेत मिला है कि वह उपचार के दौरान एक कोरोना वायरस रोगी के संपर्क में आए थे। हम संक्रमण के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।' मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी डॉक्टर की मौत का यह संभवत: पहला मामला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि इंदौर में सरकार द्वारा संचालित एमजीएम कॉलेज ने बुधवार रात को कोरोना मरीजों की एक सूची जारी की थी, जिसमें डॉक्टर का नाम शामिल था। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि डॉक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण थे लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे। इस बीच, एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर यह दावा कर रहे हैं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अब तक इंदौर जिले में 213 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं।

Posted By: Mukul Kumar