तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र का कहना है कि राज्य में अब तक दर्ज किए गए कोरोना वायरस के मामलों में करीब 85 प्रतिशत मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव कलेक्टर तब्लीगी जमात के सभी अनुयायियों को निर्देश दिया कि वे 1 ट्रैवेल हिस्ट्री का खुलासा करें वरना उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज होगा।

हैदराबाद / छत्तीसगढ़(एएनआई)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से तेलंगाना का भी बुरा हाल है। यहां भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में शुक्रवार को तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अब तक दर्ज किए गए कोरोना वायरस के सभी पाॅजिटिव केसेज में 85 फीसदी मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। ऐसे में जितनी जल्दी वे ठीक हो जाते हैं तो राज्य में उतनी ही जल्दी पाॅजिटिव केसेज में कमी आएगी। राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए कुल 8,500 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 471 व्यक्तियों का रिजल्ट पाॅजिटिव रहा।

हत्या या हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होगा

वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य ने शुक्रवार को जिले में तब्लीगी जमात के सभी अनुयायियों को निर्देश दिया कि वे 1 मार्च, 2020 से अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री का खुलासा करें, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति कोई भी जानकारी छिपाते हुए पाए जाता है तो उस पर आईपीसी 302 या 307 (हत्या या हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना वायरस की संख्या अधिक रही। ऐसे में एक बार फिर उनसे अनुरोध है कि वे 1 मार्च, 2020 के बाद किसी भी तरह की ट्रैवेल हिस्ट्री को न छुपाएं। इसके अलावा राजनांदगांव कलेक्टर ने इस आदेश में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सभी धर्मों के लोग पूजा, आराधना, दर्शन जैसे किसी भी धार्मिक आयोजन करने से प्रतिबंधित हैं।

Posted By: Shweta Mishra