Coronavirus In UP उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 410 कोराेना पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें आधे से अधिक मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं गुरुवार को अलीगढ़ ने भी पहले कोरोना केस की जानकारी दी। पीड़ित शहर में तब्लीगी जमात के एक इवेंट में शरीक होने आया था।

अलीगढ़/लखनऊ(आईएएनएस/एएनआई)। Coronavirus In UP उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस महामारी के पीड़ितों की संख्या 400 पार हो गई है। इस बीच यूपी के अलीगढ़ ने गुरुवार को कोविड-19 के पहले मामले की सूचना दी। यहां कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया 22 वर्षीय व्यक्ति फिरोजाबाद का निवासी है। वह अलीगढ़ शहर में एक जमात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12 मार्च को अलीगढ़ आया था। हालांकि उसका कहना है कि वह पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में आयोजित तब्लीगी जमात धार्मिक मण्डली में शामिल नहीं हुआ था। इस सबंध में जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि युवक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। उसके कांटैक्ट हिस्ट्री सर्च की जा रही है कि वह अब तक कितने लोगों के संपर्क में आ चुका है।

221 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित मामले

वहीं राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 410 कोराेना पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। हालांकि इसमें आधेे से अधिक मामले तब्लीगी जमात के लोगों के हैं। राज्य के 40 जिलों में 410 में से 221 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। डीएचएस डाटा के अनुसार, 8,402 के सैंपल कलेक्ट किए गए, इनमें 7,898 टेस्ट में निगेटिव मिले। राज्य भर में अब तक 31 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं 4 लोगों की माैत हो चुकी है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के मुताबिक कोरोना के कुल 6,412 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वर्तमान में देश में एक्टिव केस 5,709 हैं। वहीं 503 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 199 लाेगों की माैत हो चुकी है। वहीं 1 मरीज पलायन कर गया है।

Posted By: Shweta Mishra