Coronavirus : इन दिनों बाकी के सेलेब्स की तरह थप्पड़ मूवी के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने लखनऊ में कोरोना वाॅरियर्स को करीब 2000 फेस शील्ड्स उपलब्ध कराए हैं।

लखनऊ (आईएएनआई)। Coronavirus : इन दिनों कोरोना से जंग में चाहे आम आदमी हो या फिर सेलिब्रिटी सभी अपने- अपने तरीके से कोरोना वाॅरियर्स की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने लखनऊ, आगरा और वाराणसी के कोरोना वाॅरियर्स को फेस शील्ड प्रोवाइड कराने का तोहफा दिया है। बता दें कि अनुभव सिन्हा प्रयागराज शहर से बिलाॅन्ग करते हैं। निर्देशक पहले भी 2000 फेस शील्ड्स लखनऊ पुलिस को दान दे चुके हैं।

पहले भी कोरोना वाॅरियर्स को 2000 फेस शील्ड्स प्रोवाइड कर चुके

नितिन मिश्रा शहर के नामी बिजनेसमैन हैं और एक फिल्म प्रोड्यूसर भी, उन्होंने बुधवार को अनुभव सिन्हा के बिहाफ पर फेस शील्ड्स का वितरण किया। ये शील्ड यूपी के मिनिस्टर ब्रिजेश पाठक और लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डाॅक्टर नरेंद्र अग्रवाल को दिए गए। ये मेडिकल स्टाफ में वितरित किए जाएंगे जो कोरोना के केसेज को संभाल रहे हैं। पहले भी अनुभव ने लखनऊ पुलिस और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को को 2000 फेस शील्ड्स प्रोवाइड कराए हैं।

आर्टिकल 15 और मुल्क जैसी फिल्में बनाई हैं

अनुभव सिन्हा को उनकी फिल्म आर्टिकल 15 और मुल्क के लिए जाना जाता है। दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। दोनों ही मूवीज उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शूट हुई थी। हाल में रिलीज हुई तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ भी उन्होंने ही निर्देशित की थी। इसमें डोमेस्टिक वायलेंस की बात की गई थी।

Posted By: Vandana Sharma