Coronavirus : अमिताभ बच्चन की शाॅर्ट फिल्म 'फैमिली' आज यानि कि सोमवार को टीवी पर 9 दिखाई जाएगी। इसमें कोरोना वायरस के दौरान आम जनता किस प्रकार अपनी जंग लड़ रही है ये दिखाया जाना है। साथ ही इससे आने वाली कमाई से करीब 1 लाख जरुरतमंदों के परिवार को महीने भर तक राशन मुहैया कराया जाएगा।

मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : इन दिनों हर तरफ कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लोग चिंतित हैं। देश भर में दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सेलेब्स कोरोना से जुड़ी हर अवेयरनेस को लोगों और उनके परिवारों तक पहुंचा रहे हैं। निर्देशक प्रसून पांडेय महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिल कर एक फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें स्टे होम, स्टे सेफ, हाइजीन मेंटेन करना और वर्क फ्राॅम होम जैसी चीजों को महामारी के दौरान कैसे मैनेज किया गया, ये दिखाया जाएगा। बता दें इस फिल्म का नाम होगा 'फैमिली'। इस फिल्म का निर्देशन प्रसून ने वर्जुअली किया है।

शार्ट मूवी से 1 लाख जरुरतमंदों को मिलेगा राशन

फिल्म फैमिली को सोमवार यानि कि आज रात 9 बजे सोनी नेटवर्क पर दिखाया जाना है। महामारी के दौरान लाॅकडाउन की स्थिति को इस मूवी में पूरी तरह पर्दे पर उतारा गया है। अमिताभ बच्चन को इसके लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याणजी ज्वैलर्स ने सपोर्ट किया। बिग बी के इस इनिशिएटिव का नाम है 'वी आर वन'। इससे आने वाली धनराशि से देश भर में करीब 1 लाख जरुरतमंद परिवारों को राशन की फंडिंग की जाएगी।

एक महीने के राशन की होगी फंडिंग

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ एनपी सिंह ने इस इनिशिएटिव के बारे में बताया, 'इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को एक साथ आना होगा और इंडस्ट्री पर इसका जो भी प्रभाव पड़ेगा उसको मिल कर फेस करना होगा।इसलिए एसपीएन ने ये फैसला लिया है कि वो अमिताभ बच्चन जी के और कल्याण ज्वैलर्स के साथ मिल कर दिहाड़ी पर काम करने वाले टीवी व फिल्मी कलाकारों का सपोर्ट करेंगे। एसपीएन के मुताबिक वो कम से कम 50,000 दिहाड़ी पर काम करने वाले श्रमिकों के परिवारों को करीब एक महीने तक राशन मुहैया करवाएंगे।'

Posted By: Vandana Sharma