पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3000 के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 118 मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। यहां कोरोना वायरस से अब तक 160000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोविड-19 से 59,215 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक 982,012 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है। इसमें 31,500 लोगों की कोविड-19 जांच पिछले 24 घंटों के दौरान की गई है। इनमें से 5,358 कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के अब तक 160,118 मामले सामने आ चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 118 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 से 3,093 मौतें हो चुकी हैं।पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले
पाकिस्तान के पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 60,138 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंध में 59,983, खैबर पख्तूनख्वा में 19,613, इस्लामाबाद में 9,637, बलोचिस्तान में 8,794, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,213 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 740 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के विशेष सहायक डाॅ. जफर मिर्जा ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस का कोई प्रभावी इलाज मौजूद नहीं है। डेक्सामेथासोन का प्रयोग गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह दवा बिना डाॅक्टरी सलाह के उपयोग नहीं करनी चाहिए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh