Coronavirus कोरोना वायरस के मामले देश में 4 हजार पार हो गए हैं। अब तक यहां पर 4421 में कोरोना पाया गया हैं। वहीं 114 लोगों की माैत हो गई है। महाराष्ट्रर के हालात गंभीर है। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आईसीएमआर ने अब रैपिड एंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्टिंग की परमीशन दे दी है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus कोरोना वायरस की वजह से लागू 21 दिवसीय लाॅकडाउन का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है। इस दाैरान मंगलवार तक कोरोना वायरस के कुल 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला पाया गया था। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की वेबसाइट पर दिए आकंड़ों के मुताबिक अब तक 4,421 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सक्रिय मामले 3,981 हैं। इसमें 325 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 114 लोगों की माैत हो गई है जबकि कोरोना पीड़ित एक शख्स पलायन कर गया है। इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं।

राजधानी दिल्ली भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं

महाराष्ट्र में अब तक 868 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। यहां माैत का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है। इसके बाद कोरोना की मरीजों की संख्या तमिलनाडु में है।वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है। यहां पर 523 कुल मामले और अब तक 7 मौत हो चुकी है। राजधानी के बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने शहर के सभी हॉटस्पॉटों में रैंडम टेस्टिंग किए जाने की योजना बनाई है। केरल, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों का भी कोरोना वायरस की वजह से बुरा हाल है।

रैपिड एंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्टिंग की परमीशन दी

वहीं कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना महामारी से लड़ने की अपनी क्षमता को बढ़ाया। उसने रैपिड एंटीबॉडी बेस्ड ब्लड टेस्टिंग की परमीशन दे दी है। इसके साथ ही स्पष्ट किया कि अभी कोरोना वायरस कम्यूनिटी ट्रांसफर फेज में नहीं है। भारत में मरकज प्रोग्राम ने बेशक कोरोना को रोकने में चुनाैती दे दी है। इससे देश में करीब 200 जिले प्रभावित हैं लेकिन इसे कम्यूनिटी ट्रांसफर फेज नहीं माना जा सकता है।

Posted By: Shweta Mishra