कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में एक नये लक्षण का खुलासा हुआ है। फ्रेंच वैज्ञानिकों का मानना है कि स्मेल सेंस अचानक खत्म होना कोविड-19 का एक लक्षण हो सकता है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों का एक समूह इस बात से इत्तेफाक रखता है और ऐसे मरीजों को सेल्फ आइसोलेट होने की सलाह भी देता है। वहीं कुछ डाॅक्टर इस रिसर्च पर और काम होने की बात कह रहे हैं।

पेरिस (आईएएनएस)फ्रेंच वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के नये लक्षण को लेकर एक खुलासा किया है। उनका कहना है कि सूंघने की शक्ति खत्म होना, खासकर युवाओं में कोरोना संक्रमण का नया लक्षण हो सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों का मानना है कि हाल के दिनों में उन्होंने इस बात पर गौर किया है। ब्रिटिश डाॅक्टरों के एक सेक्शन की भी यही राय है।

COVID-19 : खुलासा! लैब में नहीं खुद पनपा है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा चमगादड़ और पैंगोलिन में रहे वायरस से विकसित

युवाओं में वारयस के कारण स्मेल और टेस्ट सेंस गायब

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच हेल्थ सर्विस चीफ जेरोम सॉलोमन ने कहा कि ऐसे मरीज जिन्हें नाक बहने या बंद नाक की शिकायत नहीं है, उन्हें एकाएक सूंघने की क्षमता खत्म होना एक लक्षण के तौर पर सामने आना बहुत रेयर है। स्वाद की क्षमता खत्म होना भी एक बहुत ही असामान्य लक्षण है। वायरस की वजह से ये दोनों की लक्षण युवाओं में दिख रहा है।

COVID-19 : कोरोना वायरस से बचने में लहसुन या एंटीबाॅयोटिक्स खाना कितना कारगर? WHO ने तोड़े इस वायरस से जुड़े तमाम मिथ, आप भी जानें

स्मेल सेंस गायब हो तो लोग करें सेल्फ आइसोलेट

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूके में ईएनटी जो नाक, कान और गले के विशेषज्ञ हैं, ने कहा कि वर्तमान में स्मेल सेंस के खत्म होने का लक्षण दिखे तो लोगों को सेल्फ आइसोलेट कर लेना चाहिए। ब्रिटिश राइनोलाॅजिकल सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें अन्य लक्षण के साथ स्मेल सेंस गायब होने की शिकायत है।

पीएम मोदी का 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर, जानें महामारी से संबंधित 'कोरोना&य, &COVID-19&य, 'क्वाॅरंटीन' जैसे तमाम शब्दों के माने

कुछ डाॅक्टरों का मानना अभी कुछ कहना जल्दीबाजी

यूके में एनएचएस गाइडेंस के मुताबिक, बुखार होने या हाल में लगातार खांसी होने की सूरत में लोगों को सेल्फ आइसोलेट करना होता है। स्मेल सेंस गायब होने संबंधी लक्षण को लेकर अन्य डाॅक्टरों का मानना था कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी क्योंकि अभी इसे पूरी तरह डेवलप नहीं किया गया है। इस पर अभी और काम होना चाहिए।

COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां

Posted By: Satyendra Kumar Singh