चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते चाइनीज सुपर लीग सीएसएल के सभी फुटबाॅल मैच रद कर दिए गए हैं। बता दें इस फुटबाॅल लीग की शुरुआत 22 फरवरी को होनी थी। मगर अब यह नहीं खेला जाएगा।


बीजिंग (एएफपी)। चीन में फैली जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस का असर अब खेल पर भी पड़ रहा है। चीन मेंं सभी घरेलू फुटबाॅल मैचों और चाइनीज सुपर लीग के पूरे सीजन को फिलहाल रद कर दिया गया है। देश में जब तक हालत नहीं सुधरते, कहीं भी कोई फुटबाॅल मैच नहीं खेला जाएगा। चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) देश की सर्वश्रेष्ठ फुटबाॅल लीग है। इस साल इसकी शुरुआत 22 फरवरी को होनी थी मगर चाइनीज फुटबाॅल एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर इस लीग को आगे के लिए बढ़ा दिया है। एसोसिएशन का कहना है, कोरोना वायरस से फैली महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए फिलहाल टूर्नामेंट रद किया जाता है।वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी हुई स्थगित


चीन में फुटबाॅल मैचों को स्थगित करने की घोषणा देश में वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रद होने के कुछ घंटो बाद ही हुई। बता दें वर्ल्ड हेल्थ ऑग्रेनाइजेशन की सलाह पर चीन में इस साल मार्च में होने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप को रद कर दिया गया है। इस साल इनडोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता चीन के शहर नानजिंग में आयोजित होनी थी मगर अब इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वायरस के चलते 170 लोगों की गई जान

चीन में उत्पन्न हुए इस वायरस ने अकेले उस देश में 170 लोगों का जान ले लिया है, जबकि दुनिया भर के कई देशों में लोग इससे संक्रमित हैं। बता दें कि इस वायरस के चलते चीन में कई भारतीय फंसे हैं और भारत सरकार उन्हें वहां से निकालने के लिए तमाम उपाय कर रही है। बताया जा रहा है कि चीन के हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानें संचालित की जानी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीन सरकार से इन दोनों उड़ानों के संचालन की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari