Coronavirus: चीन में करेंसी नोटों को भी अब कोरोना की मार झेलनी पड़ रही है। देश में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में करेंसी नोटों को अलग किया जा रहा है।

बीजिंग (आईएएनएस)देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में चीन ने प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में आए बैंक नोटों को अलग करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि करेंसी नोटों को कुछ समय के लिए गोदामों में रखा जा रहा है ताकि कैश से यह वायरस फैल न सके। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस लगातार लोगों की जान ले रहा है और दुनिया के कई हिस्सों में भी अब यह फैल गया है। विशेषज्ञ इसके प्रसार को रोकने के लिए लोगों को मूल उपाय के रूप में मास्क पहनने के अलावा अक्सर हाथों और चेहरे को धोने के लिए कह रहे हैं। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,523 हो गई है। शुक्रवार को इससे 143 लोगों ने अपनी जान गवाई है, वही 66000 से अधिक लोग चीन में इससे संक्रमित हो गए हैं।

Coronavirus के डर से फेसबुक ने रद किया अपना ग्लोबल मार्केटिंग समिट

सरकारी व अन्य गोदामों में नोटों को रखने की घोषणा

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के उप-गवर्नर फैन युफेई ने कहा कि केंद्रीय बैंक प्रमुख सरकारी संस्थानों या राज्य उद्यमों के गोदामों में अस्थायी रूप से बैंक नोटों को इकट्ठा करेंगे। फैन ने कहा कि बैंकों को यह भी कहा गया है कि वे नोटों को रखने से पहले उन्हें ठीक तरह से साफ करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और बाजारों से नकदी जमा की जा रही है और बैंक नोट व सिक्के संचलन में वापस लेने से पहले यूवी लाइट से साफ किए गए हैं। बता दें कि बीमारी को रोकने के लिए प्रमुख सरकारी संस्थानों और उद्यमों के बीच बैंकनोटों की आवाजाही पर रोक भी लगा दिया गया है।

Posted By: Mukul Kumar