कोरोना वायरस का खतरा अब आईपीएल के आयोजन पर भी मंडरा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस बार इंडियन प्रीमियर लीग तभी संभव हो पाएगा जब उसका पहला मैच मई के फर्स्ट वीक में शुरु हो जाए।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी ने देश को लगभग अस्थिर कर दिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें संस्करण का भाग्य भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि सार्वजनिक स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है। हालांकि यह लीग अभी तो सिर्फ 15 अप्रैल तक के लिए टाली गई है, आगे यह संभव हो पाएगी या नहीं इसको लेकर सस्पेंस है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मानना ​​है कि अगर अप्रैल अंत तक चीजें नियंत्रण में आ जाती हैं और मई के पहले हफ्ते तक पहला मैच खेला जाता है, तो यह लीग जारी रह सकती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में आईपीएल के भाग्य की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है, बोर्ड अभी भी लीग का आयोजन उस पैटर्न से कर सकता है, जब टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। लेकिन उसके लिए, पहला मैच मई के पहले सप्ताह तक खेला जाना चाहिए।

अप्रैल के अंत तक कर सकते हैं इंतजार

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, 'हम अप्रैल के अंत तक इंतजार कर सकते हैं। यदि पहला गेम मई के पहले सप्ताह तक नहीं खेला जाता है तो इस साल लीग का होना असंभव है। भले ही हमें सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए अप्रैल के अंत तक इंतजार करना पड़े, हम दक्षिण अफ्रीका संस्करण से एक क्यू ले सकते हैं और लीग का सफलतापूर्वक संचालन कर सकते हैं। यदि आपको याद है, तो यह सबसे छोटा आईपीएल था। 59 खेल 37 दिनों से अधिक खेले गए और हम ऐसा ही कर सकते हैं। लेकिन कुछ उपाय करने होंगे।

वेन्यू हो जाएंगे सीमित

अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि टूर्नामेंट महाराष्ट्र जैसे राज्य में खेला जाए। लगभग चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उपलब्ध हैं। आप ऐसे परिदृश्य में देश भर में यात्रा नहीं कर सकते। यदि हमें आवश्यक अनुमति मिल जाती है, तो हमें महाराष्ट्र जैसी जगह पर टिकना होगा, जहां हमारे पास मुंबई में तीन स्टेडियम और पुणे में एक स्टेडियम है। मुझे यकीन है कि इसके बाद हमें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि टीमों को न केवल खेलने के लिए नए विकेट मिलें, बल्कि इसमें न्यूनतम यात्रा भी शामिल हो। लेकिन इससे पहले, सरकार को टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए फिट होना चाहिए। सार्वजनिक और खिलाड़ी सुरक्षा प्राथमिकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari