कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने 30 जून तक सभी तरह के टूर्नामेंट और इवेंट रद कर दिए हैं। यही नहीं जून में होने वाली नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून तक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से जुड़े सभी नियोजित कार्यक्रम और गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस कार्यक्रम के कार्यक्रम पर कोरोना वायरस के प्रकोप के प्रभावों पर चर्चा की। आईटीटीएफ ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी और टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के स्थगन के कारण जारी अनिश्चितता के कारण, आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने 30 जून तक सभी शेड्यूल टूर्नामेंटों को द करने का फैसला लिया है।'

ओलंपिक की नई तारीखों के साथ फैसला

आईटीटीएफ ने मार्च 2020 तक रैंकिंग सूचियों को फ्रीज करने और "संभावित आवश्यक समायोजन पर आगे के फैसले के लिए गुंजाइश के साथ घटनाओं, यात्रा प्रतिबंध और अन्य जटिलताओं के स्थगन से संबंधित सभी निहितार्थों" का मूल्यांकन करने का भी फैसला किया। तेजी से फैल रही बीमारी के कारण टोक्यो खेलों को मंगलवार को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया और आईटीटीएफ ने कहा कि ओलंपिक की नई तारीखों की घोषणा होने के बाद आईटीटीएफ अपने टूर्नामेंट को रिशेड्यूल के बारे में फैसला लेगा।

इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित

जून में होने वाली नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को भी स्थगित कर दिया गया है। रविवार को राष्ट्रीय खेल महासंघ ने कोविड-19 के कारण वैश्विक खेल आयोजनों को स्थगित करने के बाद एक नया कैलेंडर बनाने का फैसला किया। चैंपियनशिप 25 से 28 जून तक बेंगलुरु में आयोजित की जानी थी और यह टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में मानी जा रही थी जिसे अब बिगड़ते वैश्विक स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर एक साल तक के लिए टाल दिया गया है। डिप्टी नेशनल चीफ कोच राधाकृष्णन नायर ने पीटीआई को बताया, "अगस्त के बाद यह चैंपियनशिप हमारे पास होगी, अगर स्थिति मई या जून तक स्थिर हो जाती है।" एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि एक नए प्रतियोगिता कैलेंडर के साथ-साथ राष्ट्रीय कैंपरों के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम को योजना समिति द्वारा कोच और विदेशी विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari