कोरोना वायरस के चलते दुनिया में जहां बड़े-बड़े स्पोर्ट्स क्लब ने अपने खिलाडिय़ों की सैलरी काटना शुरु कर दिया है। ऐसे में चर्चा है कि बीसीसीआई भी भारतीय क्रिकेटर्स के वेतन में कटौती कर दे। हालांकि बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने साफ कह दिया कि फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं की गई है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनिया भर के स्पोर्ट्सपर्सन की सैलरी काटी जा रही है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय खिलाडिय़ों के साथ फिलहाल ऐसा नहीं होगा। आईएएनएस से बात करते हुए, धूमल ने स्पष्ट किया कि इस महामारी से बड़ा झटका लगा है मगर वेतन कटौती बोर्ड के दिमाग में नहीं है। धूमल ने कहा, जो भी कदम होगा, वह विवेकपूर्ण तरीके से और सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

फुटबॉल क्लब ने काटी सैलरी

धूमल का कहना है, हाल के दिनों में वेतन में कटौती की गई है। यहां तक ​​कि बार्सिलोना जैसे क्लब को अपने फुटबॉल सितारों से पूछना पड़ा जिसमें लियोनेल मेसी जैसे स्टार शामिल है, कि वेतन कटौती करें या नहीं।' वैसे बता दें क्लब के इस फैसले से कुछ प्लेयर्स खुश नहीं है। मगर वैश्विक संकट को देखते हुए उन्हें यह मानना होगा। मेसी ने बसाद में इस पर सफाई भी दी। उनका कहना था कि, 'हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हम हमेशा से वेतन कटौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि हम पूरी तरह से समझते हैं कि यह एक असाधारण स्थिति है और हम क्लब की मदद करेंगे।

क्रिकेटर्स कर चुके हैं दान

अब जब फुटबॉल जगत के स्टार्स अपने वेतन में कटौती करा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटर्स को वेतन कटौती के लिए कहा जाए तो शायद वह मना न करें। वैसे भी कोहली से लेकर रोहित और रैना तक कई खिलाडिय़ों ने कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए राहत कोष में पैसा दान किया है। खबर है कि विराट ने 3 करोड़ रुपये दिए हैं वहीं रोहित ने 80 लाख रुपये की सहायता की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari