कोरोना वायरस के चलते अगले साल तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की नई तारीख का एलान हो गया। 2021 में यह टूर्नामेंट 23 जुलाई से शुरु होगा।

टोक्यो (एएफपी)। टोक्यो ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से शुरू होगा। इस साल कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया है। टोक्यो 2020 के प्रमुख योशीरो मोरी ने जल्दबाजी में आयोजित शाम के समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक होगा। पैरालंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा।" इससे पहले मोरी ने कहा था कि वह सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से एक निर्णय की उम्मीद करते हैं। लेकिन सोमवार की शाम को, उन्होंने कहा कि आईओसी के साथ एक आपातकालीन टेलीकॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी और तारीख को अंतिम रूप दिया गया था।

एक साल तक कर सकेंगे तैयारी

उन्होंने कहा, "हम इस बात पर सहमत थे कि कोरोना वायरस ... और एथलीटों की तैयारी, चयन और योग्यता के लिए निश्चित समय की जरूरत के अनुसार इवेंट का समय गर्मियों में होगा।' एक बयान में, आईओसी ने कहा कि नई तारीखें स्वास्थ्य अधिकारियों और आयोजकों को "लगातार बदलते परिदृश्य और कोविड-19 महामारी के कारण होने वाले व्यवधान से निपटने के लिए अधिकतम समय देगी।"

वायरस ने लगाया विराम

टोक्यो 2020 ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से शुरु होने वाले थे और 16 दिनों तक चलने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने खेलों के इस महाकुंभ पर ब्रेक लगा दिया। आईओसी और जापान ने हफ्तों तक जोर देकर कहा था कि वह इसे हर हाल में आयोजित करेंगे। लेकिन कोविड-19 के तेजी से प्रसार ने एथलीटों और खेल संघों के बीच बढ़ती बेचैनी को बढ़ा दिया था। इस वायरस ने न सिर्फ ओलंपिक बल्कि दुनिया के सारे बड़े खेल इवेंट पर विराम लगा दिया।

टिकट के पैसे वापस होंगे या नहीं

ऐन वक्त पर ओलंपिक रद करने पर होटलों को बुकिंग रद करनी पड़ी। उन्हें एक ऐसे समय में एक झटका लगा जब कोरोना वायरस द्वारा पर्यटन को पहले से ही प्रभावित किया जा रहा था। कुछ स्थानों पर जो पहले से इवेंट को बुक कर चुके थे, संभावित रूप से उन्हें पुनर्निर्धारित ओलंपिक के लिए रास्ता बनाने के लिए स्क्रैप करना होगा और अभी भी अनिश्चितता है कि क्या टिकट धारकों को पैसा वापस कर दिया जाएगा।आईओसी के प्रमुख थॉमस बाख ने सोमवार के बयान में नई तारीख की घोषणा करते हुए कहा, "मानव जाति वर्तमान में खुद को एक अंधेरी सुरंग में पाती है। "ये ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 इस सुरंग के अंत में एक प्रकाश हो सकता है।" मोरी ने पहले चेतावनी दी कि आयोजकों को "अभूतपूर्व चुनौती" का सामना करना पड़ेगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari