दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 700 से अधिक हो गई है। वहां भी लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में वहां कुत्ता टहलाने पर भी बैन लगा दिया गया है।

जोहान्सबर्ग (एपी)दक्षिण अफ्रीका के पुलिस मंत्री भीकी सेले का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए शुक्रवार से देश में तीन-सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान कुत्ते के टहलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेले ने कहा कि लोग लॉकडाउन के दौरान दौड़ भी नहीं सकते है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि लोग इस दौरान एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान का खंडन भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही, सेले ने दक्षिण अफ्रीकी लोगों को अनिवार्य रूप से 21 दिनों के लिए शांत रहने की चेतावनी दी और जोर देकर कहा कि शराब की बिक्री भी इस वक्त निषिद्ध है। बता दें कि सैन्य और पुलिस आंदोलन को शांत करने के लिए गश्त करेंगे और प्रवेश के सभी बंदरगाह अब बंद हो गए हैं।

सभी उड़ानों को किया गया निलंबित

बता दें कि साउथ अफ्रीका में बुधवार को कोरोना के 709 मामलों की पुष्टि की गई है। हालांकि, अभी तक इस वायरस से देश में किसी की मौत नहीं हुई है। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेलि मखिजे ने कहा कि देश में संक्रमित लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। कोरोना वायरस के चलते पिछले सप्ताह बुधवार से देश ने उच्च-जोखिम वाले देशों से गैर-नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दीं हैं। दक्षिण अफ्रीकी एयरवेज ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और घरेलू उड़ानों को भी निलंबित कर दिया है।

Posted By: Mukul Kumar