Coronavirus काेरोना वायरस की चपेट में दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर भी आ गई है। इसके बाद पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनेटाइज किया जा रहा है। डाॅक्टर हाल ही में यूके से लाैटे अपने भाई के घर गई थी।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में हर संभव प्रयास किए जा रहे है फिर भी इसके मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना पाॅजिटिव मामलों की आज संख्या 15 साै पार हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक डाॅक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर का जब कोरोना वायरस का चेक किया गया तो वह पाॅजिटिव निकली। वह क्वाॅरंटीन में चली गई। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि डाॅक्टर दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में तैनात है। वह हाल ही में अपने भाई के घर गई थीं, उनका भाई कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड किंगडम से लौटा था। इसकी जानकारी मिलते ही आज के लिए अस्पताल को बंद कर दिया गया है और उसको सैनेटाइज किया जा रहा है।

The doctor working at Delhi State Cancer Institution has tested positive for #COVID19. She visited her brother's house recently, who returned from the United Kingdom few days back. Hospital has been shut for today&being disinfected: Delhi Health Minister Satyender Jain pic.twitter.com/AnHNNBPh2o

— ANI (@ANI) April 1, 2020डाॅक्टर के संपर्क में आए अन्य लोगों का लगाया जा रहा पता

इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर के संपर्क में अब तक आए स्टाफ, पेशेंट व अन्य लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए। इसके बाद से यहां पर काेराेना पीड़ितों की संख्या 120 पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 263 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 1,574 हो गई है। इनमें 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक करीब 46 लोगों की जान जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra