कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप सभी को सलाह दी जाती है कि इसे फैलने से रोकने के लिए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करें।

कानपुर। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर नई गाइडलाइन जारी कर रहा है। इस बीमारी को लेकर लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है कि बचाव के लिए क्या-क्या करना चाहिए और यह फैले न इसके लिए कौन से जरूरी कदम उठाएं।

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें-

- बार-बार हाथ धोएं। जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हों, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल - आधारित हैंड वॉश या साबुन और पानी से साफ करें।

- छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशू/रूमाल से ढकें।

- प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।

- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।

- अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क/कपड़े का प्रयोग करें।

- अगर आप में कोरोना वायरस के लक्षण हैं,तो कृपया राज्य हेल्पलाइन नंबर या स्वास्थ्य मंत्रालय की 24x7 हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।

क्या न करें -

- यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा हो, तो किसी के साथ संपर्क में ना आए।

- अपनी आंख, नाक या मुंह को न छूएं।

- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।

हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पलाइन नं. पर कॉल करें या अफिशल वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari