Coronavirus कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को रद कर दिया है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 169 पहुंच गई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirusभारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार कोरोना वायरस का प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में भारतीय रेलवे भी लगातार सक्रिय है। उसने भी एहतियात के ताैर पर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस की वजह से 20 मार्च से 31 मार्च तक करीब 168 ट्रेनों को रद कर दिया है। भारतीय रेलवे का कहना है कि ये 168 ट्रेनें कोरोना वायरस और लो ऑक्यूपेंसी की वजह से नहीं चलेंगी। इसके पहले भारतीय रेलवे ने बुधवार रात करीब 99 ट्रेनों को रद कर दिया था और मंगलवार को करीब 23 ट्रेनें रोक दी थीं।

Indian Railways has cancelled 168 trains due to low occupancy in view of COVID19, from 20th March to 31st March. #Coronavirus pic.twitter.com/PHaQxCj2Wy

— ANI (@ANI) March 19, 2020कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 169 हो गई

इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा ट्रेनें रद का करने का फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लिया गया है। इन ट्रेनों में tजिनका टिकट था उन सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसकी सूचना दी जा री है। इसके पहले एहतियात के ताैर पर रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमतें भी बढ़ा दी हैं जिससे कि यहां पर ज्यादा भीड़ न होने पाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं कि विभिन्न हिस्सों से 14 ताजा मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 169 हो गई। इसमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 17 इटली से, 3 फिलीपींस से, 2 ब्रिटेन से, 1-1 कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से संबंधित है।

Posted By: Shweta Mishra