कोरोना वायरस महामारी का असर अब भारतीय रेलवे पर भी दिखने लगा है। इंडियन रेलवे ने 155 ट्रेनें मार्च तक रद कर दी हैं। रद ट्रेनों का कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)भारतीय रेलवे ने बृहस्पतिवार को 84 ट्रेनें रद कर दी हैं। इन ट्रेनों का संचालन 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे ने अपने बयान में बताया कि उसने यह कदम बुकिंग कम होने और कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर उठाया है।

कैंसिलेशन की सूचना सभी को देंगे

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उठाए गए कदम के बाद अब रद ट्रेनों की संख्या बढ़कर 155 हो गई हैं। बुधवार की रात भारतीय रेलवे ने 99 ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं। अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले सभी यात्रियों का व्यक्तिगत तौर पर सूचना दे दी जाएगी।

रद ट्रेनों का कैंसिलेशन चार्ज नहीं

भारतीय रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा रद की गई ट्रेनों के लिए पैसेंजर्स से कोई चार्ज नहीं काटेगा। रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जो भी 155 ट्रेनें रद की हैं उन ट्रेनों में बुक किए गए सभी टिकटों का 100 प्रतिशत धनराशि पैसेंजर्स को लौटा दिया जाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh