Coronavirus कोरोना वायरस मुद्दे पर आज गुरुवार को फिर मत्रियों के समूह GoM की एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। इसके पहले मंगलवार को भी इसी मुद्दे पर जीओम की बैठक हुई थी। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज गुुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में मत्रियों के समूह (GoM) की एक हाईलेवल बैठक बुलाई गई है । इस बैठक में कोरोना वायरस के तेजी से सामने आ रहे मामलों, कोरोना के टेस्टिंग सिस्टम व इससे लोगों को कैसे बचाया जाए जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 540 पाॅजिटिव केसेज सामने आए है। इससे अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई

Delhi: A high-level meeting of the Group of Ministers (GoM) on #COVID19 being held at the Ministry of Health & Family Welfare. pic.twitter.com/b8UrnZvDwD

— ANI (@ANI) April 9, 2020

देश भर में पिछले 24 घंटों में 17 नई मौतें हुई

कोरोना वायरस के 5,734 मामलों में कुल सक्रिय मामले 5,095 है। । इसमें करीब 166 कोरोना वायरस पीड़ितों की जान जा चुकी है, जबकि 472 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है। 1 कोरोना पीड़ित पलायन कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में 17 नई मौतें हुई हैं। इससे पहले मंगलवार को भी कोरोना वायरस मुद्दे पर ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति इरानी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान आदि शामिल हुए थे।

Posted By: Shweta Mishra