काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशनने कोरोना के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। नया डेट कुछ दी दिनों बाद सामने आएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)कोरोना वायरस को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के मुख्य कार्यकारी गेरी अराथून ने कहा कि परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। कॉउंसिल ने आगे कहा कि शेष एग्जाम के संचालन के लिए संशोधित तिथियां समय से पहले अधिसूचित की जाएंगी। बता दें कि बुधवार को, गेरी ने कहा था कि सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर देने के बाद परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

Council for the Indian School Certificate Examinations (ICSE) postpones class 10th and 12th exams in view of #Coronavirus. Revised dates to be announced later. pic.twitter.com/sRruEUlB6S

— ANI (@ANI) March 19, 2020

भारत में वायरस से 169 लोग संक्रमित

भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के 13 नए मामलों सामने आए। इसी तरह देश में संक्रमित लोगों का आकड़ा 169 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वायरस से संक्रमित 15 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में किसी भी तरह की जानलेवा दुर्घटना नहीं हुई है। इसके अलावा, रेलवे ने कम व्यस्तता और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, 20 मार्च से 31 मार्च के बीच परिचालन नहीं करने वाली 84 ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 हो गई है।

Posted By: Mukul Kumar