दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का प्रकोप पाकिस्तान में भी दिख रहा। वहां रह रहे एक हिंदू क्रिकेटर ने भारतीय खिलाडिय़ों से मदद की गुहार लगाई है।

लाहौर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेटरों युवराज और हरभजन सिंह से अनुरोध किया कि वे अल्पसंख्यकों की मदद करें। पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा। ऐसे में दानिश चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की मदद की अपील करें। अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्वीट किया, 'मैं युवराज और हरभजन से एक वीडियो बनाने का अनुरोध करता हूं, जिसमें वह पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक की मदद की अपील करें।'

I request @YUVSTRONG12 and @harbhajan_singh to make a video for the minorities living in Pakistan as well. They need your help in this moment of #coronacrisis. People can donate here at: https://t.co/yDz3i8gZps

— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 3, 2020अफरीदी का कर चुके सपोर्ट

इससे पहले युवी और भज्जी ने मदद करने के लिए शाहिद अफरीदी का सपोर्ट किया था। हालांकि अफरीदी का समर्थन करने पर युवराज को काफी आलोचना का शिकार करना पड़ा। बाद में उन्होंने एक और ट्वीट कर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी। युवराज सिंह ने कहा था कि उनका इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं है उन्होंने सिर्फ मदद के लिए अफरीदी का समर्थन किया था। युवराज ने टीम के पूर्व साथी हरभजन सिंह के साथ मिलकर ट्विटर संदेश पोस्ट किया जिसमें कोविड ​​-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए अफरीदी की चैरिटी फाउंडेशन को दान देने का आह्वान किया गया था।

पाक सरकार पर लगा चुके हैं आरोप

क्रिकेटर दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर आरोप लगाते आए हैं। कुछ महीनों पहले सरकार पर आरोप लगाते हुए कनेरिया ने कहा था कि खेल से बैन होने के बाद किसी ने उन्‍हें मदद की पेशकश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान की सरकार ने उनकी स्थिति के संबंध में कार्रवाई नहीं की, तो दुनिया को यह साबित करने का मौका मिलेगा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कनेरिया को इंग्लिश क्लब एसेक्स के लिए खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari