कोरोना के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट पर पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में सभी क्रिकेटर घर पर आराम फरमा रहे। मगर हार्दिक पांड्या इस समय भी शरीर को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे।

मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या क्रिकेट मैदान पर न हो मगर अपनी फिटनेस से समझौता नहीं कर रहे। लॉकडाउन के बीच पांड्या घर पर ही वर्कआउट कर पसीना बहा रहे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा गया, 'हार्दिक पांड्या के लिए नहीं है रेस्ट डे।' वीडियो में हार्दिक को कंधे और पैर की एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है।

For @hardikpandya7, there's no rest day! 🏋️😋#OneFamily https://t.co/LZ2F7LNVgx

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 4, 2020चोट से उबर रहे हैं पांड्या

हार्दिक पांड्या चोट से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था मगर लॉकडाउन के चलते जब पूरी तरह से पाबंदी लग गई तो पांड्या भी अपने घर में कैद हो गए। पांड्या को मैदान में वापसी का इंतजार और करना पड़ सकता है। कोरोना के कारण आईपीएल 13 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि ये आगे हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर संदेह है।

छह महीने बाद की संभावना

मध्य अप्रैल में स्थिति सही होती है तो इसके आयोजन पर विचार किया जाएगा मगर यह पूरी तरह से खेला जाए, इसकी संभावना कम है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बर्थाकुर ने सुझाव दिया है कि, ऐसी परिस्थिति में भारतीय खिलाडिय़ों के साथ एक छोटा आईपीएल काफी अच्छा होगा। बर्थाकुर ने पीटीआई से कहा, "हम केवल भारतीय खिलाडिय़ों के साथ एक छोटे टूर्नामेंट पर विचार कर सकते हैं, आखिर में यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही।" हालांकि राजस्थान के मालिक ने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि बोर्ड फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari