दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में होने वाले IIFA Awards 2020 को स्थगित कर दिया गया है। नई डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।

कानपुर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में होने वाले IIFA Awards 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्य्रकम के आयोजकों ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी है। 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) का आयोजन इंदौर और भोपाल में 27 और 29 मार्च को होने वाला था। अब इस इवेंट के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। IIFA की तरफ से एक बयान में कहा गया, 'कोरोना वायरस के प्रसार से बढ़ती चिंताओं और IIFA के फैंस और आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IIFA वीकेंड और अवार्ड्स 2020 समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जो मूल रूप से मार्च के अंत में निर्धारित किया गया था।'

इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी की गई थी घोषित

बता दें कि इसको लेकर बुधवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान नॉमिनेशन, होस्ट और परफॉर्मर्स की लिस्ट भी घोषित कर दी गई थी। इस इवेंट में कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्ज़ा ने अपनी परफार्मेस से चार चांद लगाए। अगर नॉमिनेशन की बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 14 नामांकन के साथ सबसे आगे थे, वहीं शाहिद कपूर की मूवी कबीर सिंह 8 नॉमिनेशन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि आयुष्मान खुराना की फिल्म ऑर्टिकल 15 को 7 नामांकन मिले थे। इवेंट में टेक्निकल कैटेगरी के अवॉर्डस की भी घोषणा की गई थी। गली बॉय 3 तकनीकी पुरस्कारों के साथ विजेताओं की लिस्ट में टॉप पर थे।

Posted By: Mukul Kumar