भारत में धीरे-धीरे फैल रहे कोरोना वायरस का असर अब आईपीएल पर भी पड़ सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो इंडियन प्रीमियर लीग शुुरु होने में अभी वक्त है मगर बोर्ड इस पर नजर बनाए हुए है।

कानपुर। कोरोना वायरस के चलते दुनिया में कई बड़े-बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद हो चुके हैं। भारत में इसका कितना असर है यह देखना बाकी है। हालांकि इसके चलते आईफा अवार्ड जहां पोस्टपोन कर दिया गया तो अब कोरोना की तलवार आईपीएल पर लटकी है। वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल रद होगा या नहीं, इसको लेकर भारतीय फैंस काफी चिंतित हैं। सोमवार को बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने इससे जुड़ा ताजा अपडेट दिया। सूत्र के मुताबिक, 'आईपीएल शुरु होने में अभी काफी वक्त है। अभी तक इसे रद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया। हम स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और सतर्कता के साथ आगे कदम बढ़ाया जाएगा।'

Board of Control for Cricket in India (BCCI) Sources on if #IPL2020 will be postponed due to #CoronaVirus: There's still time for IPL. As of now, no decision has been taken. We are monitoring the situation; we will take all the precautions. pic.twitter.com/uTES31RPnS

— ANI (@ANI) March 9, 202029 मार्च से शुरु हो रहा आईपीएल

बता दें कुछ दिनों पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल पर कोरोना के खतरे को लेकर बयान दिया था। गांगुली का कहना था कि, कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार है और कोई खतरा नहीं है। बता दें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है जिसकी शुरुआत 12 मार्च को धर्मशाला में पहले वनडे के साथ हो रही है। गांगुली कहते हैं, "भारत में कुछ भी नहीं है यहां तक ​​कि इसकी (कोरोनोवायरस) चर्चा भी नहीं की गई है।" वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस पर नजर रख रहे हैं। अब तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें आईपीएल 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ शुरू हो रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari